menu-icon
India Daily
share--v1

Deepfake: अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लेकर जताई चिंता, बोले 'ये हम सभी के लिए बड़ी समस्या'

Ashwini Vaishnaw Deepfake Issue: डीपफेक मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने इसे बड़ी समस्या बताया है.

auth-image
Amit Mishra
Deepfake: अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लेकर जताई चिंता, बोले 'ये हम सभी के लिए बड़ी समस्या'

Ashwini Vaishnaw Deepfake Issue: डिजिटल दौर में भ्रामक जानकारियां इंटरनेट की मदद से लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे ही वीडियो भी पहुंचाए जाते हैं, इसे डीपफेक (Deepfake) कहते हैं. इसमें असली और नकली की पहचान बेहद मुश्किल होती है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक (AI) और मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है अब डीपफेक मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) ने भी चिंता जाहिर की है.

'डीपफेक हम सभी के लिए बड़ी समस्या'

अश्विनी वैष्णव ने कहा, "डीपफेक एक बड़ा मुद्दा है, यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है. हमने हाल ही में सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस जारी कर उन सामग्री को हटाने के लिए और डीपफेक की पहचान करने के लिए कदम उठाने को कहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने प्रतिक्रिया दी है, वे अपनी कार्रवाई कर रहे हैं..."

 

डीपफेक डिजिटल युग के लिए एक खतरा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि डीपफेक सबसे बड़े खतरों में से एक है जिसका सामना इस समय भारतीय सिस्टम को करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि इस तरह के वीडियो से समाज में अराजकता पैदा हो सकती है. प्रधानमंत्री ने मीडिया से भी लोगों को इस बढ़ती समस्या के बारे में शिक्षित और जागरूक करने का आग्रह किया था. 

यह भी पढ़ें: Aditya Thackeray FIR: मुंबई में बिना पूछे कर दिया ब्रिज का उद्घाटन, FIR दर्ज होने पर आदित्य ठाकरे ने दिया ये रिएक्शन

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें