Ujjain Misdeed Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक परेशान करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर एक महिला के साथ बलात्कार करता दिख रहा है. कथित तौर पर उस व्यक्ति ने महिला का यौन शोषण करने से पहले उसे शराब पिलाई थी और वीडियो के आधार पर अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
वारदात बुधवार की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को पहले शादी का वादा दिया. फिर उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उसने महिला को यौन उत्पीड़न के बारे में कुछ न कहने की धमकी दी और मौके से भाग गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वारदात के बारे में तब पता चला जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वे आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में सफल रहे.
सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, वारदात की जानकारी के बाद पीड़िता की तलाश की गई. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता उज्जैन शहर में भीख मांगकर अपना गुजारा करती है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोपी की पहचान लोकेश के रूप में की.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी लोकेश उसे कोयला फाटक के पास मिला था. उसने शादी का वादा किया था. फिर मुझे शराब पिलाई और वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने ये भी बताया कि वारदात को अंजाम देकर भागने से पहले आरोपी ने उसे धमकी भी दी. उसने कहा कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया, तो अंजाम बुरा होगा.
उधर, घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य की मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा. मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी गई. कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि 'शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन. सत्ताधीशों शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो.
वहीं, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी घटना को लेकर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है. काला टीका इस बार भी धर्मनगरी की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है.
• धर्मनगरी #उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका #Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 5, 2024
• यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि #मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से… pic.twitter.com/SLFnVIXc8L
उन्होंने कहा कि ये सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकतका है कि मध्य प्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर महिलाओं के साथ रेप की वारदात शुरू हो गई है, ये तभी संभव होता है, जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह खत्म हो जाए. अगर मुख्यमंत्री के गृह नगर का ये हाल है, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझा जा सकता है. दलिलत और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है.
उन्होंने आगे लिखा कि अब गृहमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है. शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो. बेशर्मी से भरी इस निर्लज व्यवस्था के खून मेंआखिर उबाल कब आएगा?
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!