Maharashtra News: महा विकास अघाड़ी के नेता पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर महायुति सरकार पर हमला कर रहे हैं. बुधवार को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर कार रोककर कार में बैठे शख्स को डंडे से पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उद्धव ठाकरे शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं और सरकार लोगों की दुर्दशा नहीं देख पा रही है. इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
एक्स पर अपने पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरने ने कहा, "महाराष्ट्र में गुंडाराज! विधायक महेंद्र थोरवे के बॉडीगार्ड शिवा ने नेरल में दिनदहाड़े सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई की. उस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे रो रहे थे, लेकिन किसी ने मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई. कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. यह केवल कर्जत में ही नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में गुंडागर्दी बढ़ गई है. कानून व्यवस्था का इंतजार है.
महाराष्ट्रात गुंडाराज! मिंधेंच्या आमदाराच्या, महेंद्र थोरवे ह्यांच्या 'शिवा' नावाच्या बॉडीगार्डने नेरळ येथे भर दिवसा, भर रस्त्यात एका व्यक्तीला मारहाण केली. त्या व्यक्तीची बायका मुलं रडत होती, पण कोणी मदतीला यायची हिम्मत केली नाही...
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) September 11, 2024
कायद्याच्या चिंधड्या, लोकांचे हाल!
ही फक्त… pic.twitter.com/n0QX7Pp92x
उद्धव ठाकरे ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति हरी टी-शर्ट पहने एक कार चालक को रॉड से बेतहाशा पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. यह घटना दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई. वीडियो में एक महिला भी मदद के लिए चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी? हाल ही में महाविकास अघाड़ी नेताओं ने बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं और उन्होंने उनके इस्तीफे की मांग की थी.