menu-icon
India Daily

'महाराष्ट्र में गुंडाराज', उद्धव ठाकरे ने शेयर किया वीडियो, बीच सड़क पर MLA के बॉडीगार्ड ने कार में बैठे शख्स को डंडे से पीटा

Maharashtra News: महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो शेयर करके राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिंदे सरकार पर निशाना साधा है.

auth-image
India Daily Live
uddhav thackeray
Courtesy: Social Media

Maharashtra News:  महा विकास अघाड़ी के नेता पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर महायुति सरकार पर हमला कर रहे हैं. बुधवार को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर कार रोककर कार में बैठे शख्स को डंडे से पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

उद्धव ठाकरे शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं और सरकार लोगों की दुर्दशा नहीं देख पा रही है. इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. 

'महाराष्ट्र में गुंडाराज'

एक्स पर अपने पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरने ने कहा, "महाराष्ट्र में गुंडाराज! विधायक महेंद्र थोरवे के बॉडीगार्ड शिवा ने नेरल में दिनदहाड़े सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई की. उस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे रो रहे थे, लेकिन किसी ने मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई. कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. यह केवल कर्जत में ही नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में गुंडागर्दी बढ़ गई है. कानून व्यवस्था का इंतजार है.

उद्धव ठाकरे ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति हरी टी-शर्ट पहने एक कार चालक को रॉड से बेतहाशा पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. यह घटना दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई. वीडियो में एक महिला भी मदद के लिए चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है.

सरकार हमलावर है विपक्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी? हाल ही में महाविकास अघाड़ी नेताओं ने बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं और उन्होंने उनके इस्तीफे की मांग की थी.