परिवार पर कहर बनकर टूटा नाग-नागिन का जोड़ा, दो सगे भाइयों को सुलाया मौत की नींद, पिता पर भी किया हमला

सगे भाइयों की मौत की खबर पाकर लालगंज के एसडीएम गांव पहुंचे और परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश की, लेकिन बच्चों के पिता बबलू ने चेक लेने से इंकार कर दिया.

Imran Khan claims

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाग-नागिन का जोड़ा एक परिवार पर कहर बनकर टूटा.

नाग-नागिन ने पहले दो सगे भाइयों को डसा, जिससे दोनों की मौत हो गई. इसके तीन दिन बाद नाग-नागिन ने बच्चों के पिता को भी डस लिया. फिलहाल पिता का अस्पताल में इलाज जारी है.

रौंगटे खड़े कर देने वाला यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव का है. बताया जा रहा है कि नाग-नागिन का जोड़ा तीन दिन तक इस परिवार के घर में रहा. कड़ी मशक्कत के बाद अब जाकर सपेरों ने इस नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ा है. वहीं घर के दोनों चिरागों के बुझ जाने से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है.

 कोबरा सांप के जोड़े ने बुझाए परिवार के चिराग

गाजन गांव के रहने वाले बबलू यादव शहर में रहकर नौकरी करते हैं लेकिन उनकी पत्नी और दो बेटे अगम यादव (9) और अर्णव (7) गांव में ही रह रहे थे. 17 सितंबर की रात को नाग-नागिन (कोबरा सांप) का जोड़ा बबलू के घर में घुस गया और चारपाई पर सो रहे दोनों भाइयों को डस लिया. जब दोनों असहनीय दर्ज से चिल्लाने लगे तो बेटों का शोर सुनकर उनकी मां दौड़ती हुई आई जिसने सांप के जोड़े को वहां से भागते हुए देखा.

परिजनों ने तुरंत दोनों भाइयों की पहले झाड़-फूंक कराई और इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बेटों की मौत की सूचना मिलते ही बबलू भागा-भागा गांव पहुंचा. अपने दोनों मासूम बच्चों के शब देखकर बबलू पछाड़ खाकर गिर गया. पत्नी भी बुरी तरह रोने लगी. जैसे-तैसे गांव वालों ने दोनों का ढांढस बंधाया.

पिता ने चेक लेने से किया इनकार

सगे भाइयों की मौत की खबर पाकर लालगंज के एसडीएम गांव पहुंचे और परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश की, लेकिन बबलू ने चेक लेने से इंकार कर दिया. बबलू ने कहा, 'मेरा तो सब कुछ यही बेटे थे साहब, अब मैं पैसे लेकर क्या करूंगा.'

20 सितंबर को सांपों ने बबलू को भी डसा

दोनों बेटों की मौत के सदमे से अभी परिवार उबर भी नहीं पाया था कि 20 सितंबर को उसी नाग-नागिन ने बबलू को भी डसने की कोशिश की.  हालांकि बबलू सांप के हमले से बच गया लेकिन सांपों को देखकर वह बेहोश हो गया. इसके बाद तत्काल उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

नाग-नागिन को पकड़ने के लिए कानपुर से बुलाने पड़े सपेरे

इस पूरी घटना के बाद स्थानीय सपेरों ने नाग-नागिन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे, इसके बाद कानपुर से सपेरों को बुलाया गया, तब कहीं जाकर ये नाग-नागिन का जोड़ा पकड़ में आ सका.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: विधायक बृहस्पति सिंह को BJP के अलावा अपनों से मिल रही चुनौती, कहीं डिप्टी सीएम से अदावत हार की न बन जांए बड़ी वजह!


 

India Daily