Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक-पुणे हाईवे पर रविवार देर रात एक भीड़ण सड़क हादसा हो गया. अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए सभी लोग अकोले तालुका के रहवासी बताए जा रहे हैं.
कार के ऊपर पलटा बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहाकि अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनपुरी गांव के पास एक टोयोटा इटियोस कार और एक ट्रक हादसे का शिकार हो गए. बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
पुलिस ने बताया कि कार में लोहे के पाइप भरे हुए थे. हादसे के बाद ट्रक से कई पाइप नासिक-पुण हाईवे पर गिर गए. हादसे के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है.
मृतकों की हुई पहचान, मृतकों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच में से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में जीवित बची महिला का इलाज जारी है. वहीं मृतकों की पहचान ओजस्वी धरंकर (2), सुनील धरंकर (42), सुनील धरंकर (65) और अभय सुरेश विशाल (48) के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला का नाम अस्मिता बताया जा रहा है.
पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
सीकर में कार-ट्रक की भयानक टक्कर, 4 की मौत
राजस्थान के सीकर में भी रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रीमाधोपुर इलाके में एक कार और एक ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
हादसे को लेकर एएसआई कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा तीन घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.
#WATCH | Rajasthan: 4 people died after a car collided with a bus in the Shrimadhopur area of Sikar (17/12) pic.twitter.com/tDCYj7idvt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 17, 2023