Tripura News: बेटे की मौत के बाद एक महिला को उसकी लाश के साथ 8 दिनों तक घर में रहने को मजबूर होना पड़ा. घर से जब शव बदबू फैली तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया, जबकि उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है. मामला त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के शिवनगर इलाके की है.
अगरतला पुलिस के मुताबिक,
मृतक की पहचान 54 साल के सुधीर के रूप में हुई है. सुधीर शिवनगर इलाके में दो कमरों के मकान में अपनी 82 साल की मां कल्याणी सूर चौधरी के साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते करीब तीन साल पहले सुधीर की पत्नी उससे अलग रहने लगी थी. इसके बाद सुधीर अपनी मां के साथ ही रहता था.
पड़ोसियों की आई दुर्गंध तो हुई मामले की जानकारी
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने का पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. महारागंग बाजार पुलिस के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मृणाल पॉल ने रविवार को बताया कि हमने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की निगरानी में दोपहर 3 बजे के आसपास दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे. अंदर एक कमरे में सुधीर की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में उसकी मां बेसहाय हालत में बिस्तर पर थी.
पुलिस ने बताया कि सुधीर की मां लकवा की शिकार हैं, जिसके चलते वो बिस्तर पर ही रहती हैं. फिलहाल, सुधीर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उसकी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पॉल के मुताबिक, जिस कमरे में सुधीर की लाश मिली है, वहां शराब की कई खाली बोतलें भी मिलीं हैं. आशंका है कि अधिक शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है.
चौकी प्रभारी ने बताया कि सुधीर के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पड़ोसियों से पूछताछ के मुताबिक, आशंका है कि पत्नी के घर से चले जाने के बाद से सुधीर मानसिक रूप से परेशान रहता था और अधिक शराब पीने लगा था. आशंका है कि अधिक शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.