menu-icon
India Daily

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बर्लिन में की शादी, BJD के नेता पिनाकी मिश्रा को बनाया हमसफर

ट्रिनमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बर्लिन, जर्मनी में एक निजी समारोह में बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली. 3 मई को हुए इस विवाह समारोह में महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने एक-दूसरे से जीवनभर के लिए वचन लिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
MP Mahua Moitra Marraige
Courtesy: X

MP Mahua Moitra Marraige: ट्रिनमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने बर्लिन, जर्मनी में एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली. 3 मई को हुए इस विवाह समारोह में महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने एक-दूसरे से जीवनभर के लिए वचन लिया. महुआ मोइत्रा, जो कि पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से दो बार लोकसभा सांसद चुनी गई हैं, पिनाकी मिश्रा, जो ओडिशा के पुरी से सांसद हैं, के साथ विवाह के बंधन में बंधी हैं.

महुआ मोइत्रा की शादी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पारंपरिक पहनावे और भारी सोने के गहनों में सजी हुई दिखाई दे रही हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक निजी लेकिन शानदार विवाह समारोह था. महुआ की शादी में बेहद कम मेहमान थे और समारोह की गोपनीयता ने इसे और भी खास बना दिया.

महुआ मोइत्रा की कहानी

महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक निवेश बैंकर के रूप में की थी और बाद में 2010 में ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़ीं. महुआ मोइत्रा को 2019 और 2024 में कृष्णनगर लोकसभा क्षेत्र से चुना गया और वे अपने संबोधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुईं, खासकर जब उन्होंने संसद में 'फासीवाद के सात संकेत' पर अपनी बहस रखी थी.

पिनाकी मिश्रा का राजनीतिक सफर

पिनाकी मिश्रा, जो 23 अक्टूबर 1959 को ओडिशा के पुरी में जन्मे, एक अनुभवी राजनेता और वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से की थी और 1996 में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) जॉइन किया. पिनाकी मिश्रा ने 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल की और अब ओडिशा की पुरी सीट से सांसद हैं.