डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सेना के 10 जवानों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. यह हादसा भद्रवाह-चंबा सड़क पर खन्नी टॉप के नजदीक हुआ.
अधिकारियों के अनुसार, सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन पास की पोस्ट की ओर जा रहा था, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे.
VIDEO | Jammu and Kashmir: 10 army personnel killed after their vehicle plunges into a gorge in Doda district. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Doda pic.twitter.com/JLjeKjLHxD
रास्ते में अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की टीमों ने मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार, मौके से 10 जवानों के शव निकाल लिए गए हैं.
वहीं, 7 जवानों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है. बाकी घायलों का इलाज नजदीकी सैन्य चिकित्सा केंद्रों में चल रहा है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि इस हादसे की खबर से उन्हें बेहद पीड़ा हुई है. उन्होंने कहा कि देश अपने बहादुर सैनिकों की शानदार सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा.
मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में घायल हुए जवानों को तुरंत हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है. उप राज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने सभी घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.