menu-icon
India Daily

'शीश महल में झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा टॉयलेट', अमित शाह ने साधा केजरीवाल पर निशाना, आप प्रमुख ने किया पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी  प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके 'शीश महल' का शौचालय पूरी झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
arvind kejriwal vs shah
Courtesy: x

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी  प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके 'शीश महल' का शौचालय पूरी झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा हैं.

दिल्ली में 'झुग्गी-झोपड़ी निवासियों' के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने दावा किया कि आप सरकार ने झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को स्वच्छ पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा. हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के दिग्गज नेता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर हमला 

अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. झुग्गियों में रहने वाले लोग हमसे पूछ रहे हैं कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों है? पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्या किया? अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, तो आपको सरकार छोड़ देनी चाहिए, बीजेपी सारा फायदा देगी.'

अरविंद केजरीवाल का जवाब

गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि, 'दिल्ली के लोग अमित शाह को लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा, 'आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली की जनता को खूब गालियां दिन. दिल्ली की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी. गृह मंत्री ने झुग्गीवासियों से खूब झूठ बोलै. कल सुबह मैं एक झुग्गी बस्ती से प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, जिसे चुनाव के बाद तोड़ने की योजना है. मैं भाजपा के गंदे इरादों को पूरे सबूतों के साथ उजागर करूँगा.