Today Top News 6 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हैदराबाद, तेलंगाना दौरा अहम है साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पहला मैच खेलेगी.
बिहार में जाति जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (6 अक्टूबर, 2023) को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में जातीय गणना को लेकर 03 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी लेकिन उसे 06 अक्टूबर के लिए टाल दिया गया था. बिहार सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा था कि उनके वकील किसी काम फंसे हुए हैं इसलिए उन्हें अगली तारीख चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने 06 अक्टूबर की तारीख दी थी. बिहार सरकार ने 02 अक्टूबर को जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी किए थे.
निर्वाचन आयोग शुक्रवार (6 अक्टूबर, 2023) को नई दिल्ली में चुनाव ऑब्जर्वर की मीटिंग लेगा. ये मीटिंग पांच राज्यों में हेने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित है. आयोग चुनावी राज्यों का दौरा कर चुका है. बैठक के बाद पांचों में राज्यों में कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद/नक्सलवाद पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री या उनके प्रतिनिधियों के भाग लेंगे.
6 अक्टूबर, 2023 यानी आज एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का धमाकेदार आगाज होने के बाद, आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग केस (महादेव ऐप) में समन जारी कर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस केस में रणबीर के अलावा 15 से 20 और सेलेब्स जांच के घेरे में हैं. ईडी महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और सक्सेस पार्टी में कई कलाकारों की मौजूदगी को लकेर भी जांच कर रही है. कई सेलेब्स ईडी की राडार में हैं, जिसमें पाक सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कर, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी में हुआ ग्रेनेड हादसा, सेना का एक अधिकारी भी घायल