Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी सेक्टर में स्थित एक चौकी में संभावित ग्रेनेड हादसा हो गया. इसमें सेना के एक अधिकारी के भी घायल होने की पुष्टि हुई है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया है कि घटना की शुरुआती जांच में घायल अधिकारी को बाहर निकाला गया है, उनकी हालत स्थिर है. घटना की जांच की जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार की शाम को खबर आई कि राजौरी सेक्टर में स्थित आर्मी पोस्ट में ब्लॉस्ट या फिर गोलीबारी हुई है. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए है. इस पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अचानक शाम को संभावित ग्रेनेड से दुर्घटना हो गई. इस हादसे में सेना का एक अधिकारी जख्मी भी हो गया है. वहीं, जख्मी अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. इसके साथ ही हादसे की जांच की जा रही है.
On 05 Oct 23 one officer was injured in a likely grenade accident at a post in Rajouri sector. Officer evacuated and stable post initial treatment. Further investigation of the incident in progress@adgpi@NorthernComd_IA
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 5, 2023
जम्मू में दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं. इनमें से मई में राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और एक अधिकारी भी घायल हो गए थे. इसके पहले अप्रैल में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया गया था, इसमें में पांच जवान शहीद हो गए थे.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!