टीएमसी नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने हालिया लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद मोइत्रा ने कहा, 'पिछली बार बीजेपी ने लोकसभा में मुझे शांत कराने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के लोगों ने उनकी सीटें घटाकर उन्हें ही शांत करा दिया.'
कभी भी गिर सकती है बीजेपी की सरकार
मोइत्रा ने कहा, 'जब मैं पिछली बार खड़ी हुई थी तो मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी. मेरी आवाज दबाने की बीजेपी को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. वे मुझे चुप कराना चाहते थे लेकिन देश की जनता ने बीजेपी के 63 सदस्यों को हमेशा के लिए शांत कर दिया.' उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और वह सहयोगियों के सहारे चल रही है. उनकी सरकार कभी भी गिर सकती है.
तुम कौन हो बे, क्यूं बतलाऊं तुमको
महुआ मोइत्रा ने गीतकार पुनीत शर्मा की कविता 'तुम कौन हो बे, क्यूं बतलाऊं तुमको, हिंदुस्तान से मेरा सीधा रिश्ता है...' पढ़ते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश की जनता ने बीजेपी को बतला दिया कि उन्हें अब आपकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सालों से चुप रहे दलितों ने इस बार समझ लिया था कि अगर बीजेपी को 400 सीटें दे दी तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान खतरे में आ जाएगा. मराठाओं को भी एहसास हो गया था कि बीजेपी अपने वादों को पूरा नहीं कर सकती और इसलिए बीजेपी और उसके सहयोगी मराठवाड़ा में 8 में से 7 सीटें हार गए.
आपने दलितों, मुसलमानों और जाटों की अनदेखी की
महुआ मोइत्रा ने कहा कि अग्निवीर योजना से असंतुष्ट युवाओं, किसानों और यौन शोषण का शिकार हुए पहलवानों बैलेट बॉक्स में अपना असंतोष दिखाया. टीएमसी नेता ने कहा कि बीजेपी की नीतियां समाज को तोड़ने वाली थीं. आपने दलितों, मुसलमानों, जाटों की अनदेखी की और फिर इन सब ने अपनी आवाज को एकजुट किया और आपको अल्पमत में लाकर खड़ा कर दिया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली थीं.