menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हरिथार, गोला-बारूद बरामद

ये आतंकी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे और स्थानीय लोगों को आतंकवाद में शामिल होने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Three Lashkar-e-Taiba terrorists arrested in Budgam Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकियों  को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे और स्थानीय लोगों को आतंकवाद में शामिल होने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे थे.

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने मागम क्षेत्र में मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद नामक तीन आतंकियों को हिरासत में लिया. आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, एक पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, ये आतंकी सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी आबिद कयूम लोन के साथ लगातार संपर्क में थे. लोन 2020 में पाकिस्तान भाग गया था और वहां से आतंकी संगठन में शामिल हो गया.

आबिद लोन की भूमिका
पुलिस ने बताया कि आबिद लोन वर्तमान में पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा है और बडगाम के नरबल-मागम क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय लोगों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवाद में भर्ती करने की कोशिश कर रहा है. गिरफ्तार आतंकी सहयोगी लोन के निर्देशों पर काम कर रहे थे. उनकी योजना क्षेत्र में आतंकी हमले करने और लोगों को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने की थी.

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तार आतंकी सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी आबिद कयूम लोन के सीधे संपर्क में थे, जो पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को निर्देशित कर रहा है.”

सुरक्षा बलों की सतर्कता
यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित आतंकी खतरे को नाकाम करने में मदद मिली है.