Bageshwar News: आजकल सोशल मीडिया और गेमिंग का क्रेज बच्चों के बीच इतना बढ़ गया है कि कई बार, जब बच्चों को मोबाइल नहीं मिलता या उन्हें सोशल मीडिया और गेम्स खेलने से रोक दिया जाता है, तो वे आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के बागेश्वर से सामने आया है. यहां 13 साल के मासूम को जब मां ने मोबाइल नहीं दिलाया, इस पर नाराज होकर उसने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बागेश्वर के लखनी गांव से सामने आई है. इस घटना के बाद मासूम बच्चे के परिवार वाले आनन-फानन में सीएचसी बैजनाथ लेकर पहुंचे, मगर अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत से माता-पिता सदमे में है. बताया जा रहा है कि वो परिवार का इकलौता बेटा था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनी गांव के रहने वाले मनीष कुमार के 13 साल के बेटे केवलानंद पिछले दिनों घर में अपनी मां से मोबाइल दिलाने की मांग पर अड़ गया था. इस पर परिजनों ने उसे कुछ दिनों बाद मोबाइल दिलाने की बात कही, बस इस बात से नाराज होकर केवलानंद कमरे के अंदर चले गया. जिसके बाद दोपहर करीब 2:00 बजे घर के अंदर बल्ली में रस्सी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया.
इस दौरान जब मां कती नजर उसके कमरे में पड़ी तो वो बदहवास हालत में चिल्लाई. इस पर परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से मासूम बच्चे की मां सदमे में हैं.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!
बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा केवलानंद क्लास 7 वीं में पढ़ाई करता था. घर में उसकी एक छोटी बहन है जोकि 5वीं कक्षा में पढ़ती है. जबकि, उसके पिता दिल्ली में एक होटल में काम करते थे. वहीं, बच्चा घर में अपनी मां और बहन के साथ रहता था.