menu-icon
India Daily

Shirdi Sai Baba Temple Threat: शिरडी साईं मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Shirdi Sai Baba Temple Threat: शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना मिलते ही मंदिर परिसर की पूरी जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
Shirdi Sai Baba Temple Threat: शिरडी साईं मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Courtesy: Social Media

Shirdi Sai Baba Temple Threat: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें कहा गया था कि मंदिर को बम से उड़ाया जाएगा. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और भारी पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई.

ट्रस्ट को मिला था धमकी भरा ईमेल

बता दें कि शिरडी के साईं मंदिर ट्रस्ट को यह धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल के माध्यम से मिली. मेल में दावा किया गया था कि जल्द ही मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस सूचना के बाद श्री साईं बाबा संस्थान और पुलिस दोनों ने मिलकर तुरंत कार्रवाई की और पूरे मंदिर क्षेत्र को खंगाला.

कोई विस्फोटक नहीं मिला, फिर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं श्री साईं बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने बताया, ''संस्थान के पास अपना सुरक्षा दल है. ईमेल मिलते ही हमारे स्टाफ ने पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच की. हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.'' फिर भी एहतियातन पूरे मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है.

लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही वाला स्थान

गौरतलब है कि शिरडी का साईं मंदिर देश के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां रोज़ाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में इस तरह की धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.

साइबर टीम भी जुटी जांच में

हालांकि, पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान में लगी है और साइबर क्राइम सेल को इस केस की जांच सौंप दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मेल कहां से और किस डिवाइस से भेजा गया था.