'उपद्रवियों की खैर नहीं...', बांग्लादेश बॉर्डर से सटे असम के धुबरी जिले में तनाव के बाद CM Himanta ने दिया शूट एंड साइट का ऑर्डर
CM Himanta: असम के धुबरी जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि रात में उपद्रव करने वालों को देखते ही गोली मार दी जाएगी.
CM Himanta: असम के धुबरी जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि रात में उपद्रव करने वालों को देखते ही गोली मार दी जाएगी. यह कदम जिले में शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
धुबरी में रविवार को एक हनुमान मंदिर के पास मांस के टुकड़े मिलने से विवाद शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद 7 जून को बकरीद के अगले दिन मंदिर के सामने गाय का सिर पाया गया. इस घटना ने तनाव को और बढ़ा दिया. हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने शांति की अपील की, लेकिन अगले दिन फिर से मंदिर के पास गाय का सिर रखा गया. रात में पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं.
भड़काऊ पोस्टरों ने बढ़ाई अशांति
मुख्यमंत्री ने बताया कि बकरीद से पहले 'नबीन बांग्ला' नामक संगठन ने भड़काऊ पोस्टर लगाए. इन पोस्टरों में धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने की बात कही गई थी. इसने लोगों में गुस्सा और डर पैदा किया. सीएम ने इसे अशांति फैलाने की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि बकरीद के दौरान पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी धुबरी लाए गए. उन्होंने कहा कि जिले में एक 'नया गोमांस माफिया' सक्रिय हो गया है, जो त्योहार से पहले हजारों जानवरों की खरीद कर रहा है. सीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को मवेशी व्यापार शुरू करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
सुरक्षा बलों की तैनाती
तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को धुबरी का दौरा किया. उन्होंने स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को तैनात किया जाएगा. साथ ही, सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था को हर हाल में कायम रखेगी. धुबरी में तनाव कम करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों से भी सहयोग मांगा गया है.