Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री केसीआर, उनके बेटे समेत मंत्रिमंडल के सदस्य, तेलंगाना कांग्रेस चीफ, भाजपा के सांसदों के सीटों पर पूरे देश की नजर है. इनके अलावा, AIMIM प्रत्याशी अकबरुद्दीन ओवैसी, भाजपा के फायरब्रांड नेता टीराजा सिंह की सीट पर भी सबकी नजर है. अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायणगुट्टा से जबकि टीराजा सिंह गोशामहल से चुनावी मैदान में हैं. हम तेलंगाना की ऐसी सीटों के बारे में बता रहे हैं, जो हॉट बनी हुई है.
इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके बेटे केटी रामा राव, ए रेवंत रेड्डी, बंदी संजय कुमार, डी अरविंद, सोयम बापुराव और अन्य शामिल हैं.
गजवेल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कभी KCR के करीबी रहे भाजपा प्रत्याशी रजिंदर से है. फिलहाल, रजिंदर हुजूराबाद से भाजपा विधायक हैं. रजिंदर ने बीआरएस की पूर्व की दो सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूम में काम किया है. उन्होंने 2021 में भाजपा ज्वाइन किया था.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गजवेल सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर मुख्यमंत्री का मुकाबला तेलंगाना कांग्रेस चीफ ए. रेवंत रेड्डी से है. इस सीट से भाजपा ने के. वेंकट रमण रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. रेड्डी निजामाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबा के पॉश इलाका कहे जाने वाले जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं. इस सीट से कांग्रेस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है. BRS ने यहां से मगंती गोपीनाथ को उम्मीदवार बनाया है, जो फिलहाल इस सीट से विधायक हैं. वहीं, भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को यहां चुनावी मैदान में उतारा है.
चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट भी तेलंगाना की हॉट सीटों में शामिल है. यहां से AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं. अकबरुद्दीन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी कोदी महेंदर और कांग्रेस उम्मीदवार बी. नागेश से है. तेलंगाना गठन के पहले से अकबरुद्दीन ओवैसी इस सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं.
करीमनगर विधानसभा सीट भी तेलंगाना की हॉट सीटों में शामिल है. भाजपा ने इस सीट से अपने लोकसभा सांसद और राज्य भाजपा चीफ बंदी संजय कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. बंदी संजय कुमार का मुकाबला BRS प्रत्याशी गंगुला कमलाकर से है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से पुरुमल्ला श्रीनिवास को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सिरसिला विधानसभा सीट से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर चुनावी मैदान में हैं. केटीआर BRS के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और केसीआर मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं. केटीआर का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रानी रुद्रमा रेड्डी और कांग्रेस प्रत्याशी केके महेंदर रेड्डी से है.
सिद्दिपेट विधानसभा सीट से BRS के हरीश राव चुनावी मैदान में हैं. हरीश मुख्यमंत्री केसीआर के भतीजे हैं. वे तेलंगाना मंत्रिमंडल का हिस्सा भी हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी डूडी श्रीकांत रेड्डी और कांग्रेस प्रत्याशी पुजाला हरिकृष्ण से है.
कांग्रेस ने यहां से अपने लोकसभा सांसद (नलकोंडा) उत्तम कुमार रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है. उत्तम कुमार हुजूरनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव मैदान में हैं। उत्तम कुमार का मुकाबला BRS प्रत्याशी शानमपुडी सैदी रेड्डी और भाजपा प्रत्याशी श्रीलता रेड्डी से है.
यहां से भाजपा ने टी. राजा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने उनका निलंबन रद्द कर दिया. टीराजा सिंह का मुकाबला BRS कैंडिडेट नंद किशोर व्यास, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मोगिली सुनीता से है।
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं. इनमें से 106 सीटों पर शाम पांच बजे तक, जबकि 13 संवेदनशील विधानसभा सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान कराए जाएंगे. 119 विधानसभा सीटों के लिए 2200 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राज्य के तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज शाम तक ईवीएम में कैद कर देंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.