Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया अब से थोड़ी ही देर में शुरू हो जाएगी. तेलंगाना में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए तो वहीं बीआरएस से सत्ता में बने रहने के लिए लोगों के बीच जाकर हर संबंधित मुद्दों को उठाने के साथ साथ चुनावी घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए हैं.
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. इस चुनाव में राज्य के कुल 3.17 करोड़ मतदाता अपने वोट के जरिए प्रतिनिधि चुनेंगे.
तेलंगाना की सत्ता पर इस वक्त केसीआर काबिज है. आंध्र प्रदेश से अलग होकर 2013 में अलग राज्य बनने के बाद से तेलंगाना में केसीआर का दबदबा है. 2014 और 2019 के चुनाव में केसीआर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की थी और अब तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश में है. हालांकि, इस बार सत्ता विरोधी लहरों से जूझना केसीआर के लिए एक बड़ी चुनौती है.
तेलंगाना में दिख रहे त्रिकोणीय मुकाबले के बाद भी केसीआर अपनी योजनाओं के दम पर सत्ता वापसी की उम्मीद में है. मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए केसीआर ने ओवैसी की पार्टी के साथ बेहतर तालमेल बनाई है. इसके बाद भी तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी केसीआर के लिए एक बड़ी चुनौती हैं.