menu-icon
India Daily

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

Tata Manufacturing Plant Fire: तमिलनाडु के होसुर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद प्लांट में मौजूद कर्मचारियों को कैंपस खाली करना पड़ा. आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुआं दिख रहा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tata Group electronic manufacturing plant fire
Courtesy: ANI

Tata Manufacturing Plant Fire: तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार को भीषण आग लग गई. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आग सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद कर्मचारियों को परिसर खाली करना पड़ा. 

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि आग से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है और अग्निशमन दल फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग सुबह 5:30 बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी.

कहा जा रहा है कि चंद मिनटों में पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. कर्मचारियों को घटनास्थल से निकालने के लिए कई दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

आग लगने के दौरान कैंपस में मौजूद थे 1500 कर्मचारी

घटना के समय पहली शिफ्ट में करीब 1,500 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में तमिलनाडु के होसुर संयंत्र में आग लगने की पुष्टि की. 

प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया, जिससे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और कंपनी अपने कर्मचारियों और हितधारकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांस संबंधी समस्या से पीड़ित तीन कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. स्थिति को संभालने तथा सभी कर्मचारियों को सुरक्षित परिसर खाली कराने के लिए 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.