menu-icon
India Daily

वोटर लिस्ट से नाम गायब? तमिलनाडु में नागरिकों के लिए लगेगा खास रजिस्ट्रेशन कैंप

चेन्नई में होने वाले चुनावों में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए कई खास कैंप की घोषणा की है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
वोटर लिस्ट से नाम गायब? तमिलनाडु में नागरिकों के लिए लगेगा खास रजिस्ट्रेशन कैंप
Courtesy: AI

चेन्नई: चेन्नई में होने वाले चुनावों में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए कई खास कैंप की घोषणा की है.

यह घोषणा 19 दिसंबर को तमिलनाडु के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश होने के बाद हुई है, जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बाद किया गया था. वोटर्स जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है उनके पास जुड़ने के लिए एक महीने का समय है. बता दें कि जनवरी 18, 2026 को एप्लीकेशन देने की आखिरी डेट है.

75,000 पोलिंग स्टेशनों पर लगेगा कैंप
डाटा के मुताबिक लगभग 66 लाख वोटरों को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वे दूसरी जगह चले गए थे. वहीं अन्य लोग डुप्लीकेशन, मृत्यु और अपात्रता होने के कारण हटा दिए गए. बता दें कि कैंप राज्य भर के सभी 75,000 पोलिंग स्टेशनों पर आयोजित किए जाएंगे. ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होने के बाद से अब तक नए वोटर शामिल करने के लिए 1,68,825 आवेदन मिले हैं.

स्पेशल कैंप की तारीखें और कवरेज
ECI ने वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए चार दिनों के स्पेशल कैंप शेड्यूल किए हैं:

  • पहला चरण: शनिवार और रविवार, 27-28 दिसंबर
  • दूसरा चरण: 3-4 जनवरी, 2026.


तमिलनाडु की मुख्य चुनाव अधिकारी अर्चना पटनायक ने सभी योग्य नागरिकों, खासकर ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए लोगों से विशेष कैंपों का पूरा फायदा उठाने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनावों के लिए सही चुनावी रोल बहुत ज़रूरी हैं.

कैंप के दौरान योग्य नागरिक फॉर्म 6 का इस्तेमाल करके वोटर रोल में नाम शामिल करने के लिए अप्लाई करें. साथ ही पर्सनल डिटेल्स में सुधार के लिए रिक्वेस्ट करें. अगर वे चुनाव क्षेत्र में कहीं और चले गए हैं तो नाम बदलने के लिए अप्लाई भी करें.

पोलिंग स्टेशनों पर मिलेगी सहायता
कैंप के दिनों में सभी पोलिंग स्टेशनों पर चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की मदद की जा सके, दस्तावेजों की जांच की जा सके और फॉर्म प्रोसेस किए जा सकें. नागरिकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपने विवरण ऑनलाइन देखें और अंतिम चुनावी रोल प्रकाशित होने से पहले कोई भी ज़रूरी सुधार कर लें.