menu-icon
India Daily

तमिलनाडु में भारी बारिश से हाहाकार; रास्ते जाम, स्कूल-कॉलेज बंद, Video में देखें हालात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों तक तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु में इस साल हद से ज्यादा बारिश हुई है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Tamil Nadu Heavy rain, Tamil Nadu Weather, Tamil Nadu Floods, Heavy Rain in Tamil Nadu, Tamil Nadu R

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु के 10 जिलों के लिए अले 7 दिनों का अलर्ट जारी
  • हाल ही में मिचौंग ने तमिलनाडु में मचाई थी तबाही, गई थी जानें

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु के कई हिस्सों, मुख्य रूप से चेन्नई में रविवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है. हालात ऐसे हैं कि अभी भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इसके कारण यात्रियों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. लगातार भारी बारिश के कारण नागापट्टिनम, किलवेलूर तालुक, विलुप्पुरम और कुड्डालोर समेत कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इसी तरह, रानीपेट, वेल्लोर और तिरुवन्नामलाई में भी स्कूलों में छुट्टी कराई गई है. 

तमिलनाडु के 10 जिलों के लिए अले 7 दिनों का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों तक तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मौसम विभाग ने राज्य के दस जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि तमिलनाडु के चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से उठे दबाव क्षेत्र के कारण हो रही है बारिश

तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल के तटीय जिलों में गरज और बिजली के बीच कभी-कभी तेज और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. आज दिन के समय गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के ऊपर बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियों के साथ निचले क्षोभमंडल स्तर पर तेज पूर्वी/उत्तरपूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे क्षेत्र में बारिश का मौजूदा दौर जारी है.

हाल ही में मिचौंग ने तमिलनाडु में मचाई थी तबाही

बता दें कि तमिलनाडु में इस साल हद से ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले चक्रवात मिचौंग ने चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश की थी, जिसके बाद तबाही मच गई थी. हाल ही में तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण राज्य को करोड़ों रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ.