menu-icon
India Daily
share--v1

तमिलनाडु की महिलाओं को अब प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए, सीएम स्टालिन करने जा रहे इस योजना का ऐलान

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एके स्टालिन शुक्रवार को प्रदेश की महिलाओं को 'कलैगनार मगलिर उरीमाई थोगई थित्तम' योजना की सौगात देंगे.

auth-image
Sagar Bhardwaj
तमिलनाडु की महिलाओं को अब प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए, सीएम स्टालिन करने जा रहे इस योजना का ऐलान

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एके स्टालिन शुक्रवार को प्रदेश की महिलाओं को 'कलैगनार मगलिर उरीमाई थोगई थित्तम' योजना की सौगात देंगे.

सीएम स्टालिन ने चुनाव के दौरान महिलाओं के लिए एक आय योजना शुरू करने का वादा किया था. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह योजना पार्टी के वादों को शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रतीक होगी.

प्रतिमाह हर महिला को मिलेंगे 1000 रुपए

इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

डीएमके के अध्यक्ष और प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन पार्टी के आइकन और पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुराई की जन्मस्थली कांचीपुरम में इस योजना की शुरुआत करेंगे.

सनातन धर्म पर दिए अपने बयान की वजह से विवादों में घिरे एमके स्टालिन के बेटे और प्रदेश सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

इसी तरह प्रदेश सरकार में मंत्री शेखर बाबू, मा सुब्रहमण्यम समेत अन्य नेता राज्य की अलग-अलग जगहों पर इस स्कीम के लॉन्चिंग कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे.

राज्य की 1.06 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि राज्य की  लगभग 1.06 करोड़ महिलाएं इस प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण  योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं.

योजना में पंजीकरण के लिए दिया जाएगा समय

प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि जो महिलाएं समझती हैं कि वे इस योजना के  लिए पात्र हैं लेकिन उन्हें योजना से बाहर रखा गया है, ऐसी महिलाओं को सरकार इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए समय देगी. वे ई सेवा पोर्टल के माध्य से इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.  30 दिन के भीतर उनके आवेदन को प्रोसेस किया जाएगा. यह रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: क्या रेडियो कॉलर की वजह से हो रहीं कूनो पार्क में चीतों की मौत, लगातार उठते सवालों का प्रोजेक्ट चीता चीफ ने दिया जवाब