Taj Hotel Mumbai: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई के ताज होटल में डिनर के लिए पहुंचने पर होटल प्रबंधन द्वारा उनके पहनावे और बैठने के तरीके को लेकर आपत्ति जताने की बात कह रही है. महिला ने इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से कुछ लोग ताज होटल के इस रवैये को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. वही कुछ लोग कह रहे हैं कि हमें सार्वजनिक जगहों पर तय नियमों का पालन करना चाहिए और इससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X @SharmaShradha नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि 'एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज्जत के साथ ताज होटल में आता है, उसे आज भी इस देश में जलील और अपमानित होना पड़ता है. और मेरी गलती क्या है? सिर्फ ये कि मैं बैठ गई एक regular padmasana style में? क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना चाहिए, क्या क्या करना चाहिए?
एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज़्ज़त के साथ ताज होटल में आता है — उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है।
और मेरी गलती क्या है? सिर्फ़ ये कि मैं बैठ गई एक “regular padmasana style” में?
क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना… pic.twitter.com/vKBYjg8ltb— Shradha Sharma (@SharmaShradha) October 21, 2025Also Read
वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मैनेजर ने उन्हें बताया कि यह एक फाइन डाइनिंग प्लेस है. यहां बहुत रिच लोग आते हैं. इसलिए आपको तरीके से बैठना चाहिए. यानी पैर को नीचे रखकर बैठना चाहिए पैरों में क्लोज शूज या फुटवियर पहनना चाहिए. महिला ने अपने पैरों की तरफ दिखाया और बताया कि मैं कोल्हापुरी चप्पल पहनती हूं. अब इसमें क्या दिक्कत है. मैंने अपनी मेहनत से इसे खरीदकर, इसे पहना है और यहां आई हूं. मैं बहुत मेहनत करती हूं और अपने पैसे खर्चकर यहां आई हूं. ऐसे में मुझे ये कहना कि आपके चप्पल से, आपके बैठने के तरीके से लोगों को दिक्कत है, यह कहां तक सही है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोग इस पूरे मामले को लेकर ताज होटल प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग महिला के तौर-तरीकों को लेकर भी नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर एक होटल या डाइनिंग प्लेस का एक मैनेर और तौर-तरीका होता है. उसे फॉलो करने में हमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि कुछ लोग महिला का समर्थन भी कर रहे हैं.