Rambhadracharya Premanand Controversy: रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज पर दिया ऐसा बयान की संत समाज में मची हलचल! जानें क्या है पूरा मामला
Rambhadracharya Premanand Controversy: संत समाज में हलचल मच गई है जब स्वामी रामभद्राचार्य ने संत प्रेमानंद महाराज के बारे में टिप्पणी की है. कई प्रमुख संतों ने इस बयान का विरोध करते हुए इसे समाज और युवाओं के लिए हानिकारक बताया है.
Rambhadracharya Premanand Controversy: भारतीय संत समाज में एक बार फिर हलचल मची है, जब आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने संत प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी की. इस बयान के बाद कई संत और धार्मिक गुरु इससे असहमत हैं और इसे समाज, खास तौर से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला करार दे रहे हैं.
स्वामी रामभद्राचार्य ने संत प्रेमानंद महाराज को लेकर कहा कि 'यह कोई चमत्कार नहीं है. प्रेमानंद जी मेरे लिए बालक समान हैं. अगर कोई चमत्कार है, तो मैं चुनौती देता हूं कि प्रेमानंद जी मेरे सामने एक अक्षर संस्कृत में बोलकर दिखाएं, या मेरे कहे हुए संस्कृत श्लोकों का अर्थ समझाएं.'
प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य का बयान
रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि वे प्रेमानंद जी से कोई द्वेष नहीं रखते. लेकिन उनके अनुसार, प्रेमानंद महाराज न तो विद्वान हैं और न ही चमत्कारी. उन्होंने प्रेमानंद की लोकप्रियता को क्षणभंगुर बताते हुए कहा, 'उनका भजन करना अच्छा लगता है, लेकिन इसे चमत्कार कहना मैं स्वीकार नहीं करता.'