menu-icon
India Daily
share--v1

सत्येंद्र जैन को जेल या बेल? मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जमानत याचिका पर सुनवाई आज

satyendar jain Interim Bail: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बता दें कि 3 दिन पहले ही उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई है.

auth-image
Srishti Srivastava
सत्येंद्र जैन को जेल या बेल? मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जमानत याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में आज, 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस केस की पिछली सुनवाई सोमवार, 10 जुलाई को हुई थी. सुनवाई के बाद बाद कोर्ट ने जैन की जमानत 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दी थी. बता दें कि आज एक बार फिर जैन के वकील एएम सिंघवी कोर्ट के सामने उनकी अंतरिम जमानत की मांग रखने वाले हैं. हालांकि, इसके पहले भी 26 मई को सत्येंद्र जैन को उनकी खराब तबीयत की वजह से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी.

केजरीवाल का ट्वीट
बता दें कि 24 मई की सुनवाई से 3 दिन पहले ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल में सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर से कामना करता हूं कि सत्येंद्र जैन जी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की अच्छी सेहत के लिए काम किया था. भगवान का आशीर्वाद एवं उन लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. वो स्वस्थ होकर फिर से जनता की सेवा में लौटेंगे.'

6 हफ्ते की अंतरिम जमानत
कोर्ट ने 26 मई को जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं. लेकिन जेल से बाहर रहते हुए वह किसी भी गवाह को न प्रभावित करने की कोशिश करें और ना ही मीडिया के सामने कोई बयान दें. इसके अलावा सत्येंद्र जैन को शहर से बाहर जाने की अनुमति भी नहीं थी. इसके अलावा उन्हें अपने इलाज की रिपोर्ट्स भी 10 जुलाई तक कोर्ट में पेश करनी होगी. वहीं, दूसरी ओर ED के वकील ने भी कोर्ट से जैन के एम्स में जांच को लेकर अपनी मांग रखी थी, जिसपर कोर्ट ने अभीतक कोई आदेश नहीं दिया है.

जेल में गिर गए थे सत्येंद्र जैन 
सत्येंद्र जैन की तबीयत का यह मामला जेल में ही शुरू हुआ था. 20 मई को उनकी रीढ़ की हड्डी में तकलीफ होनी शुरू हुई थी. जिसके बाद वह दो बार अस्पताल गए थे. 25 मई की सुबह वह तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से फिर जैन को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

कब से हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन 
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं. 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. सुप्रीम कोर्ट से जैन को थोड़ी राहत मिली और 360 दिन के बाद वह 42 दिन की जमानत पर बाहर आए थे.