Sukhdev Singh Gogamedi: राजस्थान में हुई सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज राजस्थान और हरियाणा के 31 जगह छापेमारी की. एनआईए ने इस मामले में कई पिस्टल, DVR, मोबाइल फोन, और कई सिम कार्ड के साथ-साथ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के कई डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं. इसके साथ ही NIA ने एक गिरफ्तारी भी की है.
पिछले दिनों श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा राजस्थान और हरियाण के 31 जगह छापेमारी की गई. इस छापेमारी में NIA ने अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. NIA ने अशोक कुमार के झुंझुनू राजस्थान के इसके परिसर से कई डॉक्यूमेंट और हथियार बरामद किए हैं. अशोक कुमार से पूछताछ में साफ हुआ है कि इस हत्याकांड में इसकी भूमिका थी साथ ही गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी इसका संबंध पाया गया है.
5 दिसंबर को हुई थी गोगामेड़ी की हत्या
बीते महीनें 5 दिसंबर को श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह को भी उसी दौरान गोली लगी जिसके वजह से इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. हत्याकांड के बाद राजस्थान में काफी तनाव जैसे हलात थे. वहीं 10 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
रोहित गोदारा ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी गैंगेस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. रोहित के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. गोगामेड़ी के हत्या से कुछ महीने पहले उनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इस मामले में गृह मंत्रालय ने 19 दिसंबर को गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी थी.