Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दो शूटर्स समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में दोनों शूटरों ने एक बड़ा खुलासा किया है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दौरान इस दोनों शूटर्स ने अपने साथी नवीन शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों शूटर्स ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग के दौरान नवीन डर रहा था और उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था.
पूछताछ के क्रम में दोनों शूटर्स ने बताया कि घटना के वक्त हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि उन्हें अपने ही साथी नवीन शेखावत को गोली मारनी पड़ी. शूटर्स ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आप में देख सकते हैं कि गोगामेड़ी पर जब फायरिंग हो रही थी उस दौरान नवीन हमें रोकने की कोशिश कर रहा था.
चंडीगढ़ से हुई दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दोनों शूटरों को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आपको बता दें, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने सुखदेव सिंह को उनके आवास पर गोली मारी थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दोनों शूटर्स के चंडीगढ़ में छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में छापेमारी कर दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया.