देहरादून से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव में स्थानीय लोगों के खिलाफ कुछ छात्रों ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि हमलावरों ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालकर पीटा इतना ही नहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से भी हमलावरों ने अभद्रता की. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
कुछ देर बाद मारपीट करने वाले सभी लोग हाथों में लाठी डंडे और हथौड़ा लेकर हॉस्टल के कमरे के सामने खड़े हो गए. हमलावरों ने हथौड़े से कमरे का दरवाजा तोड़ा और सभी को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी. जहां हर्षित, अभिजीत और संजीत को गंभीर चोटें आई है. खबरों की माने तो हमलावरों ने छात्रों के मोबाइल भी तोड़ दिया और कमरे में रखे दो बाकी मोबाइल, चांदी की चेन, एक स्मार्ट घड़ी और लगभग 40 हजार रूपये कैश जो फीस और किराये के लिए रखा था उसे भी लेकर भाग गए.
आखिर अस्थाई राजधानी देहरादून में इतनी अराजकता क्यों उत्पन हो रही। देहरादून के प्रेमनगर में कुछ लोग हॉस्टल में घुसकर दरवाजा तोड़कर युवक को बुरी तरह पीटते हैं। pic.twitter.com/IcLi8iE8UU
— bhUpi PnWr (@askbhupi) November 10, 2024
वहीं इस पूरी वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहां करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यहां उनके साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की. थाना प्रेम नगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि पीड़ित हर्षित अरोड़ा की शिकायत के आधार पर अंकुर नेगी, क्षैतिज, अमन चौधरी और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.