menu-icon
India Daily

अखाड़ा बना हॉस्टल, पुलिस से भी बदसलूकी...पूरी खबर जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव में स्थानीय लोगों के खिलाफ कुछ छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की है. अब इस मामले में देहरादून पुलिस प्रशासन में भी आक्रोश है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dehradun attacked
Courtesy: Twitter

देहरादून से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव में स्थानीय लोगों के खिलाफ कुछ छात्रों ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि हमलावरों ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालकर पीटा इतना ही नहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से भी हमलावरों ने अभद्रता की. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
 

पुलिस की मानें तो विकास कालोनी मोड़ हरिद्वार निवासी हर्षित अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई वह देहरादून के एक लॉ कॉलेज का छात्र है.फिलहाल में प्रेम नगर में रहता है, उसके साथ  संजीत सचदेवा, अभिजीत सिंह और वंश भारद्वाज भी रहते हैं. 8 नवंबर की देर शाम हर्षित अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था लेकिन  बाहर निकलने से पहले हॉस्टल की छत से जोर-जोर से आवाज आ रही थी. हर्षित और उसके दोस्तों ने छत पर जाकर देखा तो कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट करने वालों ने उन्हें भी धमकाया और हॉस्टल में जाने के लिए कहा.

हॉस्टल में मारपीट

कुछ देर बाद मारपीट करने वाले सभी लोग हाथों में लाठी डंडे और हथौड़ा लेकर हॉस्टल के कमरे के सामने खड़े हो गए. हमलावरों ने हथौड़े से कमरे का दरवाजा तोड़ा और सभी को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी. जहां  हर्षित, अभिजीत और संजीत को गंभीर चोटें आई है. खबरों की माने तो हमलावरों ने छात्रों के मोबाइल भी तोड़ दिया और कमरे में रखे दो बाकी मोबाइल, चांदी की चेन, एक स्मार्ट घड़ी और लगभग 40 हजार रूपये कैश जो फीस और किराये के लिए रखा था उसे भी लेकर भाग गए.

पुलिस से भी हमलावरों ने की अभद्रता

वहीं इस पूरी वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहां करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यहां उनके साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की. थाना प्रेम नगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि पीड़ित हर्षित अरोड़ा की शिकायत के आधार पर अंकुर नेगी, क्षैतिज, अमन चौधरी और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.