menu-icon
India Daily

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टिकट लेने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Tirupati temple stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास बुधवार को भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
tirupati
Courtesy: x

Tirupati temple stampede:आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास बुधवार को भगदड़ मचने से 6 की मौत हो गई. वैकुंठद्वार सर्वदर्शन टोकन के वितरण के दौरान तिरूपति के विष्णु निवासम में ये घटना घटी. यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए दौड़ पड़े, जिससे भीषण भगदड़ मच गई. 

मृतक श्रद्धालुओं में से एक तमिलनाडु के सलेम का रहने वाला थे. घटना में घायल हुए चार अन्य श्रद्धालुओं का आरयूआईए अस्पताल में इलाज चल रहा है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अधिकारियों ने मृत भक्तों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. फिलहाल  घटना की जांच चल रही है.

इस मामले पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए शुक्रवार सुबह तिरूपति जाएंगे.