menu-icon
India Daily

बीच हवा में खुली स्पाइसजेट की खिड़की, यात्री ने बनाया वीडियो हो गया वायरल

SpiceJet Window Frame Loose: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे उसमें बैठे यात्री डर गए. विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही खिड़की का फ्रेम ढीला हो गया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
SpiceJet Window Frame Loose
Courtesy: X (Twitter)

SpiceJet Window Frame Loose: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे उसमें बैठे यात्री डर गए. विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही खिड़की का फ्रेम ढीला हो गया. इससे यात्री काफी चिंतित दिखाई दिए. एक व्यक्ति ने इस फ्रेम का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया. 

बता दें कि एसजी1080 नामक फ्लाइट ने पुणे में सुरक्षित रूप से लैंड किया. इसके बाद एयरलाइन की मेंटेनेंस टीम ने खिड़की के फ्रेम को ठीक कर दिया. स्पाइसजेट ने एक बयान देते हुए कहा कि जो हिस्सा ढीला हुआ था, वह विमान का मुख्य हिस्सा नहीं था. बल्कि सिर्फ एक कॉस्मेटिक या आउटर कवर था, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर खिड़की के शेड को पकड़ने के लिए किया जाता है. इससे विमान की संरचना, सुरक्षा या केबिन के दबाव पर कोई असर नहीं पड़ा.

एयरलाइन का क्या है कहना: 

एयरलाइन ने बताया कि उनके विमान (क्यू400 प्रकार) में खिड़की के शीशों की कई परतें हैं. मेन खिड़की की परत मजबूत है और दबाव भी संभालती है. जबकि बाहरी फ्रेम सिर्फ दिखावे और सुविधा के लिए है. भले ही फ्रेम ढीला दिख रहा था, लेकिन यात्रियों को कभी कोई वास्तविक खतरा नहीं था. 

उन्होंने पुष्टि कर कहा कि विमान के रखरखाव के लिए उनके मानक नियमों के अनुसार, विमान के उतरने के बाद फ्रेम की मरम्मत की गई थी. हालांकि, विमान में सवार एक यात्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट किया और चिंता जताई. उस व्यक्ति ने लिखा कि पूरी खिड़की की असेंबली उड़ान के बीच में ही टूट गई. साथ ही सवाल भी किया कि क्या फ्लाइट फिर से उड़ान भरने के लिए सुरक्षित था. पोस्ट में भारतीय विमानन सुरक्षा प्राधिकरण DGCA को भी टैग किया गया.