menu-icon
India Daily

11वीं में फेल, अब IIT में रिजर्व कराई सीट: मुंबई के पानीपुरी विक्रेता के बेटे की सफलता से हर कोई हैरान

हर्ष के पिता, संतोष गुप्ता मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के कल्याण में एक छोटा सा पानीपुरी स्टॉल चलाते हैं. हर्ष ने राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया और जेईई-मेन्स में 98.59% अंक प्राप्त किए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Mumbai panipuri seller son Harsh Gupta cracks IIT exam

महाराष्ट्र के 19 वर्षीय हर्ष गुप्ता ने 11वीं कक्षा में असफलता का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी. परिवार के समर्थन और अथक मेहनत से उन्होंने 12वीं पास की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की में सीट हासिल की.

असफलता से सफलता की ओर

हर्ष के पिता, संतोष गुप्ता, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के कल्याण में एक छोटा सा पानीपुरी स्टॉल चलाते हैं. हर्ष ने राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया और जेईई-मेन्स में 98.59% अंक प्राप्त किए. उन्होंने जेईई-एडवांस्ड भी पास किया, लेकिन पहली बार में पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला. हठ न छोड़ते हुए, दूसरी कोशिश में उन्होंने आईआईटी रुड़की में जगह बनाई. अब उनका लक्ष्य सिविल सेवा में प्रवेश करना है. हर्ष का संदेश स्पष्ट है: “असफलता को खुद को परिभाषित न करने दें. कभी हार न मानें.”

परिवार का समर्थन और मेहनत

हर्ष ने बताया, “11वीं में फेल होने के बाद, मैंने कोटा जाने का फैसला किया. मेरे परिवार ने मेरे निर्णय का समर्थन किया... मैं हमेशा से आईआईटी मुंबई या रुड़की में सीट पाने का सपना देखता था.” उनके पिता ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. “उन्होंने कहा, ‘मैं पढ़ नहीं सका, लेकिन तुम अपने सपनों को पूरा करो.’” हर्ष ने कहा, “मैं अपने परिवार और स्कूल में पहला आईआईटीयन हूं.” 

सामाजिक तानों का सामना

11वीं में असफल होने पर सहपाठियों ने हर्ष का मजाक उड़ाया और कहा कि एक पानीपुरी विक्रेता का बेटा आईआईटी नहीं क्रैक कर सकता. हर्ष ने कहा, “मैंने इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मैंने कड़ी मेहनत की.” उन्होंने 10-12 घंटे कोचिंग और स्व-अध्ययन को दिए. उनके पिता ने गर्व से कहा, “मैं भले ही पानीपुरी विक्रेता हूं, लेकिन अपने बच्चों के सपनों के लिए कुछ भी करूंगा.” संतोष ने बताया, “वह हमेशा पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर थी.” अपनी बचत से उन्होंने धन जुटाया और कहा, “मैं अपने दो अन्य बेटों, शुभम और शिवम, को भी उच्च शिक्षा दिलाना चाहता हूं.”