menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तरी रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, पर्यटकों की सुरक्षित वापसी होगी सुनिश्चित

यात्रियों की सहायता के लिए उत्तरी रेलवे ने जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. इन डेस्क पर यात्री ट्रेन शेड्यूल और अन्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तरी रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, पर्यटकों की सुरक्षित वापसी होगी सुनिश्चित
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. जहां इस हमले में करीब 28 लोगों की जान गई, जिनमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. इस त्रासदी के बाद जम्मू क्षेत्र में मौजूद कई पर्यटकों ने जल्द से जल्द अपने गृहनगर लौटने की इच्छा जताई है. ऐसे में पर्यटकों की इस जरूरत को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने तत्काल कदम उठाया और एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी रेलवे ने पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से एक विशेष ट्रेन शुरू की. यह ट्रेन बुधवार रात 9:20 बजे कटरा से रवाना हुई और गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस बीच उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, “जरूरत को देखते हुए हमने तुरंत सभी वर्गों के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. ये ट्रेन अपने रास्ते में उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन की सुविधाएं और अतिरिक्त योजनाएं

उन्होंने आगे कहा, ''यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए सात जनरल, आठ स्लीपर और तीन एसी कोच के साथ संचालित हो रही है. उपाध्याय ने बताया,“इस ट्रेन में सात जनरल, आठ स्लीपर और तीन एसी कोच होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यात्री संख्या इस ट्रेन की क्षमता से अधिक होती है, तो रेलवे के पास और स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार है. ऐसे में “यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो हम जल्द से जल्द और ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं.

रेलवे ने हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर किए जारी

यात्रियों की सहायता के लिए उत्तरी रेलवे ने जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. इन डेस्क पर यात्री ट्रेन शेड्यूल और अन्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

  • जम्मू तवी: 0191-2470116

  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा: 01991-234876

  • उधमपुर: 7717306616

  • जम्मू क्षेत्र में सामान्य पूछताछ: 1072