menu-icon
India Daily

कोई चलाता है वृद्धाश्रम तो कोई दुकान, जानें पीएम के परिवार वाले कितना साधारण जीवन जीते हैं

PM Modi Family: देश भर में इस दिनों पीएम मोदी के परिवार पर सियासत जारी है. परिवार को लेकर जारी सियासत के बीच आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है और कितने साधारण जीवन जीते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi Family

PM Modi Family: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सियासत गर्म हो चुकी है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के ऊपर परिवार को लेकर हमला बोला जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी पर लालू के पर्सनल अटैक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है. इसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लगा लिया.

पीएम मोदी के परिवार पर जारी सियासत के बीच आज हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं. पीएम मोदी के पिता की अगर हम बात करें तो दामोदरदास मूलचंद मोदी ने हीरा बा से शादी की थी. इसके बाद उनके 6 संतान हुए. पीएम मोदी के अलावा बाकी संतानों में उनके भाई सोम भाई मोदी, अमृत भाई मोदी, प्रहलाद भाई मोदी, पंकज भाई मोदी और एक बहन वसंतीबेन शामिल हैं. 

सोमभाई मोदी
पीएम मोदी ने सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी अपने पैतृक गांव वडनगर में एक वृद्धाश्रम चलाते हैं. कुछ साल पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं प्रधानमंत्री का नहीं. सोमभाई ने कहा था कि पीएम मोदी ने वह कई साल से नहीं मिले हैं और फोन पर भी कम बातचीत होती है. 

अमृत भाई मोदी
पीएम मोदी के एक और बड़े भाई का नाम अमृत भाई मोदी है. अमृत भाई गुजरात के अहमदाबाद में अपने बेटे, बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं. अमृत भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं. अमृत भाई  के बेटे यानी पीएम मोदी के भतीजे की अगर हम बात करें तो वह स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं. अमृत भाई बताते हैं कि नरेंद्र मोदी से वह आखिरी बार फरवरी साल 1971 में मिले थे जब नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ने का फैसला लिया था. 

प्रहलाद भाई मोदी 
पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद भाई मोदी की अगर हम बात करें तो वह अहमदाबाद में रहते हैं. प्रहलाद भाई मोदी राशन की एक दुकान चलाकर अपना गुजारा करते हैं. पीएम के छोटे भाई को समय समय पर राशन के ज्यादा दाम का मुद्दा उठाते हुए देखा गया है. बता दें कि उनके बड़े भाई नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था.

पंकज भाई मोदी
पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई का नाम पंकज भाई मोदी है. वह गुजरात सूचना विभाग में अधिकारी हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार उनसे मिल चुके हैं क्योंकि उनकी मां हीराबा पंकज भाई के साथ ही रहती थीं.

पीएम की बहन वसंतीबेन 
पीएम मोदी के बहन की अगर हम बात करें तो उनका नाम वसंतीबेन हैं. वसंतीबेन की शादी हसमुख भाई से हुई थी जो एलआईसी में काम करते थे.

मेरे भाईयों ने साधारण जीवन जारी रखा- पीएम

अपने परिवार के सादे  जीवन जीने के सवाल पर पीएम मोदी से सवाल किए जाने पर उन्होंने एक बार कहा था कि मेरे भाईयों ने साधारण जीवन जारी रखा है. उन्होंने कहा था कि साधारण जीवन जीन का श्रेय मेरे भाइयों को जाता है. उन्होंने कहा था कि मेरे भाईयों ने मुझे कभी भी किसी चीज के लिए परेशान नहीं किया और यह आज के समय में ये बहुत कठिन बात है.