menu-icon
India Daily

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Shopian Encounter: शोपियां के अलशीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां अलशिपोरा इलाके में में सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के दो आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभोड़ सोमवार देर रात में शुरू हुई थी. एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन दारी है. कश्मीर पुलिस की तरफ से एक्स पर पोस्ट के जरिए एनकाउंटर की जानकारी दी गई थी.

चलाया गया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों को अलशिपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील की थी कि वो मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहें.

 

लश्कर-ए-तैयबा से संबंध

कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक के तौर पर हुई है. जाजिम फारूक को अबरार के नाम से भी जाना जाता था. ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Let) का हिस्सा थे. कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने कहा कि आतंकवादी अबरार, कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.

 

जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन

गौरतलब हैल कि इससे पहले बुधवार यानी कि 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई थी. आतंकियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में अभेद्य होगी सुरक्षा, धमकी मिलने के बाद NSG भी है तैयार

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें