Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां अलशिपोरा इलाके में में सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के दो आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभोड़ सोमवार देर रात में शुरू हुई थी. एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन दारी है. कश्मीर पुलिस की तरफ से एक्स पर पोस्ट के जरिए एनकाउंटर की जानकारी दी गई थी.
सुरक्षाबलों को अलशिपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील की थी कि वो मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहें.
#WATCH | Shopian Encounter Update: Two terrorists killed. Search going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) October 10, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/ULxqMsR7ba pic.twitter.com/zhzmGsSJ7l
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक के तौर पर हुई है. जाजिम फारूक को अबरार के नाम से भी जाना जाता था. ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Let) का हिस्सा थे. कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने कहा कि आतंकवादी अबरार, कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.
Shopian Encounter Update: Killed terrorists have been identified as Morifat Maqbool and Jazim Farooq alias Abrar of terror outfit LeT. Terrorist Abrar was involved in the killing of Kashmiri Pandit late Sanjay Sharma: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) October 10, 2023
गौरतलब हैल कि इससे पहले बुधवार यानी कि 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई थी. आतंकियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस बरामद हुए थे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में अभेद्य होगी सुरक्षा, धमकी मिलने के बाद NSG भी है तैयार