नए साल की दस्तक से पहले ठंड का ‘प्रकोप’, कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत; आम से खास सब परेशान

उत्तर भारत में नए साल से पहले भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है. कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का चेतावनी जारी की है.

GEMINI
Reepu Kumari

नई दिल्ली: उत्तर भारत में दिसंबर का अंतिम सप्ताह भीषण सर्दी के आगमन के साथ जारी है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट दिया है, जिससे सुबह-सवेरे विजिबिलिटी कम और रास्ते खतरनाक हो रहे हैं. खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पंजाब के शहरों में ठंडा मौसम लोगों के राहचलन और रोज़मर्रा की गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है.

IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में ‘सीवियर कोल्ड डे’ की स्थिति बनी हुई है, जबकि बिहार और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक ठंड के ‘ठंडे दिन’ बने रहने की संभावना है. उत्तर राजस्थान और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी 27 व 28 दिसंबर को तेज शीतलहर के चलते तापमान काफी गिर सकता है. मौसम में यह बदलाव यात्रियों और बुज़ुर्गों के लिए विशेष सतर्कता की मांग कर रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की स्थिति 

दिल्ली-एनसीआर में 27 व 28 दिसंबर की सुबहें घने कोहरे से ढकी रहेंगी, जिसमें विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री व अधिकतम 21-23 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने वाहनों के फॉग लाइट के इस्तेमाल और धीमी स्पीड से चलने को कहा है, क्योंकि कोहरे के कारण सड़क पर हादसों का जोखिम बढ़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में अलर्ट 

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 35 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ जिलों में रेड अलर्ट तक घोषित हुआ है. प्रदेशभर में घना कोहरा और सर्दी का प्रकोप बढ़ा है, जिससे खेतों में काम करने वाले और सुबह-शाम के समय यात्रा करने वाले लोगों को खास कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

उत्तराखंड का मौसम 

उत्तराखंड में शुष्क सर्दी से लोगों को दिक्कत हो रही है. अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. वहाँ येलो अलर्ट जारी है और लोग सुबह के समय बाहर निकलते समय सावधान हैं, क्योंकि विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है.

बिहार-झारखंड में स्थिति

बिहार में कोहरे और शीतलहर के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी है, जिससे लोगों को बाहर के कामों में परेशानी हो रही है. वहीं झारखंड के 12 जिलों में ठंड का अलर्ट है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है. इन राज्यों में भी सर्दी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.