menu-icon
India Daily
share--v1

सीमा का हो सकता है साइकोलॉजिकल टेस्ट, सचिन का बैंक अकाउंट खंगाल रही एटीएस!

सूत्रों के मुताबिक UP ATS इस मामले के तह तक जाने के लिए सीमा का साइकोलॉजिकल टेस्ट करा सकती है. एटीएस द्वारा पूछे गए सवालों के सीमा ने बहुत ही कॉन्फिडेंटली और सटीक जवाब दिए थे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
सीमा का हो सकता है साइकोलॉजिकल टेस्ट, सचिन का बैंक अकाउंट खंगाल रही एटीएस!

नई दिल्ली. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर इस समय भारत में टेलीविजवन और समाचारपत्रों की सुर्खियां बनी हुई हैं.सीमा मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एटीएस को रोज पूछताछ में नई-नई जानकारी मिल रही है. आज एटीएस सचिन मीणा को पूछताछ के लिए ले गई है. पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार सचिन ने ही सीमा के भारत आने का पूरा प्लान तैयार किया था.

यह भी पढ़ें-  मामूली विवाद के बाद शख्स ने बार में लगा दी आग, 11 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

सचिन ने बनाया प्लान

सूत्रों की मानें तो मार्च में नेपाल में सीमा से मिलने के बाद सचिन ने उसेक भारत आने का पूरा प्लान बनाया. ऐसे में  सवाल ये उठता है कि सचिन ने इतना बड़ा प्लान अकेले कैसे बनाया? उसके पास पैसे कहां से आए? तमाम तरह के सवालों के जवाबों के लिए एटीएस सचिन और सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी है कि यूपी एटीएस सचिन मीणा का बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है. शायद बैंक डीटेल से कुछ जानकारी मिल सके.

इन सबके बीच सीमा पर पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई की एजेंट होने का शक गहराता जा रहा है. पूछताछ में यूपी एटीएस के सामने सीमा कई बार आंसू भी बहा चुकी है. ये आंसू असली हैं की नकली ये तो आने वाला वक्त ही बातएगा.

हो सकता है साइकोलॉजिकल टेस्ट!

सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस इस मामले के तह तक जाने के लिए सीमा का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी करा सकती है. दरअसल यूपी एटीएस द्वारा पूछे गए सवालों के सीमा ने बहुत ही कॉन्फिडेंटली और सटीक जवाब दिए थे. सीमा के जवाबों को सुन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं. अब सीमा के साइकोलॉजिकल  कराने की बात कही जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच अब तक पूछे गए सवालों का जवाब सीमा ने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ दिया है. और सवालों से बचने के लिए वह एकाएक रोने लगती और फिर मुस्कुरा देती थी. ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियां सीमा का मेंटल स्टेटस जानना चाहती हैं.  इसीलिए जांच एजेंसी सीमा का साइकोलॉजिकल टेस्ट करना चाहती है.

साइकोलॉजिकल टेस्ट यानी मनोवैज्ञानिक परीक्षण के तहत किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, व्यक्तित्व और उसकी कार्य क्षमताओं का एक अनुमान लगाया जाता है. अगर सीमा का साइकोलॉजिकल टेस्ट होता है तो कई सारी बातें सामने आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- यहां है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, रोज दफनाए जाते हैं इतने लोगों के शव, कब्र के अलावा कुछ नहीं दिखेगा