Anti Terror Operation: श्रीनगर में आतंक के अड्डों पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

Kashmir Search Operation: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच सुरक्षा बलों ने शनिवार को श्रीनगर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े संदिग्ध लोगों के घरों को निशाना बनाया गया.

Imran Khan claims
Social Media

Kashmir Search Operation: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन व्यक्तियों के घरों को निशाना बनाया गया जो आतंकवादी गतिविधियों से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं. अभियान के तहत कई इलाकों में सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी देखी गई, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ाई गई चौकसी

बता दें कि यह तलाशी अभियान ऐसे समय में किया गया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था.

संदिग्धों के ठिकानों पर बारीकी से जांच

सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों की गहन जांच की और कई दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. तलाशी के दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया था.

स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल

बताते चले कि सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये कदम आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए इस तरह के सर्च ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे. घाटी में स्थायी शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बल हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

एलओसी पर तनाव का भारत ने दिया करारा जवाब

इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर से बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी है. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि दोनों ओर से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

India Daily