menu-icon
India Daily
share--v1

BJP में टिकट बंटवारे को लेकर छिड़ गई रार! जानें सिंधिया समर्थकों ने जयविलास पैलेस का क्यों किया घेराव?

MP assembly election 2023: ग्वालियर में पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट देने का विरोध स्थानीय बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के समर्थक कर रहे हैं. ग्वालियर के जयविलास पैलेस के बाहर प्रदर्शन कर रहे मुन्नालाल गोयल के समर्थकों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की और उनसे बातचीत की है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
BJP में टिकट बंटवारे को लेकर छिड़ गई रार! जानें सिंधिया समर्थकों ने जयविलास पैलेस का क्यों किया घेराव?

नई दिल्ली: बीजेपी की ओर से जारी पांचवीं सूची को लेकर पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे है. पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों की सूची को लेकर अनेक जगह विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. ग्वालियर में पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट देने का विरोध स्थानीय बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के समर्थक कर रहे हैं. ग्वालियर के जयविलास पैलेस के बाहर प्रदर्शन कर रहे  मुन्नालाल गोयल के समर्थकों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की और उनसे बातचीत की है.

'जो चलने में भी असमर्थ.. उसे बनाया उम्मीदवार...'

बीजेपी की ओर से जारी सूची में माया सिंह को ग्वालियर पूर्व से मैदान में उतारा गया है. सिंधिया से मुलाकात से पहले मुन्नालाल गोयल के एक समर्थक ने कहा "उन्हें पार्टी या मौजूदा उम्मीदवार से कोई शिकायत नहीं है, वे सिर्फ यही चाहते हैं कि पार्टी सीट जीते. हम यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध करने आए हैं कि ग्वालियर पूर्व का उम्मीदवार बदला जाए और मुन्नालाल गोयल को उम्मीदवार बनाया जाए. उस सीट पर कोई और नहीं जीत सकता. जो चलने में भी असमर्थ है. उसे वहां उम्मीदवार बनाया गया है. हम कांग्रेस को थाली में सजाकर सीट परोस रहे हैं. इसलिए हमें दुख है. हम यहां अनुरोध करने आए हैं."

जानें कौन है मुन्नालाल गोयल?

ग्वालियर पूर्व क्षेत्र से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल प्रबल दावेदार थे. गोयल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे लेकिन कमलनाथ सरकार के खिलाफ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विद्रोह करते हुए सरकार गिराई तो इस्तीफा दिलाने वाले विधायकों में मुन्नालाल गोयल भी थे. 2020 में हुए उप चुनाव में गोयल इसी इलाके से BJP के टिकट पर लड़े लेकिन कांग्रेस के सतीश सिकरवार से हार गए. इसके बावजूद उन्हें राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का चेयरमैन बनाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया.मुन्नालाल गोयल को  इस बात की उम्मीद थी कि उन्हें टिकट दिया जाएगा लेकिन बीजेपी आलाकमान ने माया सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चक्काजाम किया और जयविलास पैलसे के बाहर धरना देते हुए हंगामा किया.  

'जबलपुर में भी BJP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन'

इससे पहले शनिवार को बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर जबलपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, "जबलपुर में हुई घटना निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. बीजेपी ने अब 230 सीटों के लिए 228 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अभी तक गुना (अनुसूचित जाति) और विदिशा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में CM शिवराज आखिर ये क्या दे रहे इशारा? मध्य प्रदेश में होगा महाराष्ट्र वाला सियासी खेल!