नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते ठंड के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मौजूदा ठंड के मौसम के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए दिल्ली में स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे. दरअसल बीती शनिवार रात दिल्ली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया गया. ऐसे में सरकार का यह अगला शीतकालीन अवकाश के विस्तार के आदेश को वापस लेने के कुछ घंटों बाद आई है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे."
Schools in Delhi will remain closed for the next 5 days due to the prevailing cold weather conditions, for students from Nursery to Class 5.
— Atishi (@AtishiAAP) January 7, 2024
दिल्ली में शनिवार के दिन धुधला और कोहरे में बीता है. दिन का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शुरुआती घंटों में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री पर आ गया. कुछ राहत की बात यह हो सकती है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी की है, साथ ही आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में14 जनवरी तक छुट्टियां
इस बीच ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने शनिवार को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां रखने का आदेश दिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है. ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए शीत लहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें ग्रेटर नोएडा भी शामिल है.