menu-icon
India Daily

Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब, मंदिरों में गूंजे 'हर हर महादेव' के जयकारे

भारत भर में लाखों शिव भक्तों ने सोमवार को सावन माह के दूसरे सोमवार का आयोजन धूमधाम से किया. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इसे हिंदू कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण और पवित्र समय माना जाता है. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जहां सुबह-सुबह 'हर हर महादेव' और 'ॐ नमः शिवाय' के जयकारे गूंज रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sawan 2025 Second Monday
Courtesy: Social Media

Sawan 2025: भारत भर में लाखों शिव भक्तों ने सोमवार को सावन माह के दूसरे सोमवार का आयोजन धूमधाम से किया. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इसे हिंदू कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण और पवित्र समय माना जाता है. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जहां सुबह-सुबह 'हर हर महादेव' और 'ॐ नमः शिवाय' के जयकारे गूंज रहे थे.

गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी संख्या सुबह से ही देखने को मिली. महंत गिरीशानंद महाराज ने सभी भक्तों और कांवड़ियों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, 'सावन के दूसरे सोमवार पर हम सभी भक्तों को बधाई देते हैं. यह दिन विशेष रूप से आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होता है. जो लोग मंदिर नहीं आ पा रहे हैं, वे अपने घर पर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करके भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.'

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी के पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां रुद्राभिषेक और मंगला आरती का आयोजन किया गया. रविवार रात से ही हजारों कांवड़िए और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जुटने लगे थे. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था, जहां वाराणसी पुलिस और ब्लैक कमांडो सुरक्षा का ध्यान रख रहे थे.

अयोध्या और दिल्ली 

अयोध्या के क्षीरस्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भारी भीड़ थी, वहीं दिल्ली में गौरी शंकर मंदिर (चांदनी चौक) में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. यहां श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की.

सावन का महीना

सावन का महीना, जो 11 जुलाई से शुरू हुआ और 9 अगस्त तक चलेगा, भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस पूरे महीने में भक्त उपवास रखते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं, और विशेष पूजा विधियां करते हैं. विशेष रूप से सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा का अत्यधिक महत्व है, जिसे सावन के सोमवार के नाम से जाना जाता है. ये सोमवार पूरे साल के सामान्य सोमवारों की तुलना में अधिक पवित्र माने जाते हैं.