Sawan 2025: भारत भर में लाखों शिव भक्तों ने सोमवार को सावन माह के दूसरे सोमवार का आयोजन धूमधाम से किया. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इसे हिंदू कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण और पवित्र समय माना जाता है. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जहां सुबह-सुबह 'हर हर महादेव' और 'ॐ नमः शिवाय' के जयकारे गूंज रहे थे.
गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी संख्या सुबह से ही देखने को मिली. महंत गिरीशानंद महाराज ने सभी भक्तों और कांवड़ियों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, 'सावन के दूसरे सोमवार पर हम सभी भक्तों को बधाई देते हैं. यह दिन विशेष रूप से आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होता है. जो लोग मंदिर नहीं आ पा रहे हैं, वे अपने घर पर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करके भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.'
#WATCH | वाराणसी | काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
(सोर्स: काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट) pic.twitter.com/DxVXvrMX4Y
वाराणसी के पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां रुद्राभिषेक और मंगला आरती का आयोजन किया गया. रविवार रात से ही हजारों कांवड़िए और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जुटने लगे थे. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था, जहां वाराणसी पुलिस और ब्लैक कमांडो सुरक्षा का ध्यान रख रहे थे.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/XIYKS9tZvS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
अयोध्या के क्षीरस्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भारी भीड़ थी, वहीं दिल्ली में गौरी शंकर मंदिर (चांदनी चौक) में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. यहां श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की.
सावन का महीना, जो 11 जुलाई से शुरू हुआ और 9 अगस्त तक चलेगा, भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस पूरे महीने में भक्त उपवास रखते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं, और विशेष पूजा विधियां करते हैं. विशेष रूप से सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा का अत्यधिक महत्व है, जिसे सावन के सोमवार के नाम से जाना जाता है. ये सोमवार पूरे साल के सामान्य सोमवारों की तुलना में अधिक पवित्र माने जाते हैं.