menu-icon
India Daily

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इन पार्टियों के नेता-मंत्री का नंबर, ED और IT ने की एक साथ इन चार राज्यों में छापेमारी

Sanjay Singh Arrest: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी और आयकर विभाग ने चार और राज्यों में छापेमारी की है. राजनीतिक तौर पर अति-संवेदनशील इस कार्रवाई के चलते भारतीय राजनीति में आने वाले समय में नया मोड़ देखने के लिए मिल सकता है. AAP द्वारा इसको राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया गया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इन पार्टियों के नेता-मंत्री का नंबर, ED और IT ने की एक साथ इन चार राज्यों में छापेमारी

Sanjay Singh IT And ED: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद, ईडी और इनकम टैक्स ने चार राज्यों में छापेमारी की है.  संजय सिंह की गिरफ्तारी के अगले दिन, ईडी ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में छापेमारी की.

इन चार राज्यों में हुई छापेमारी

पश्चिम बंगाल में ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. रथिन घोष को नगर पालिका भर्ती घोटाले में आरोपी बनाया गया है.

तमिलनाडु: आयकर विभाग (IT) ने तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जगतरक्षकन पर आयकर चोरी का आरोप है.

तेलंगाना: IT ने तेलंगाना में BRS विधायक मगंती गोपीनाथ के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. गोपीनाथ पर आयकर चोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में ये कार्रवाई हो रही है.

कर्नाटक: ईडी ने कर्नाटक में डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- Sikkim Flood: तीस्ता नदी में आया आपदा का तूफान, 22 सैनिकों सहित 102 लोग अभी भी लापता

AAP ने लगाया राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

ये छापेमारी राजनीतिक तौर पर संवेदनशील हैं. इन छापेमारीओं का उद्देश्य इन नेताओं और अधिकारियों के वित्तीय मामलों की जांच करना है. यह जांच इन नेताओं और अधिकारियों की कथित गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए की जा रही है. AAP ने आरोप लगाया है कि ये छापेमारी राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं.