Sandeshkhali Unrest: संदेशखाली मामले में ममता सरकार को राहत नहीं, अर्जी पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार
Sandeshkhali Unrest: संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट से बंगाल सरकार को झटका लगा है. दरअसल, बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी. अर्जी में बंगाल सरकार की ओर से कहा गया था कि राज्य सरकार ने मामले में SIT जांच का आदेश दिया था, इसके बावजूद कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले में CBI जांच के आदेश दे दिए.
Sandeshkhali Unrest: पश्चिम बंगाल सरकार को संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल, ED अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखली मामले में CBI जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. बंगाल सरकार ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि उनकी अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं हो सकती. जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने बंगाल सरकार के वकील से भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ के समक्ष जाने को कहा.
सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद भाजपा का ममता पर तंज
सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद भाजपा की ओर से ममता सरकार पर तंज कसा गया. भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि अब बेचारी ममता बनर्जी शेख शाहजहां को बचाने के लिए क्या करेंगी? सुप्रीम कोर्ट ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने और कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने, दोनों से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कहा कि बलात्कारी को सी.बी.आई. को सौंप दो. बंगाल की महिलाएं देख रही हैं कि कैसे ममता बनर्जी उनके उत्पीड़क को बचाने के लिए सब कुछ कर रही हैं.
और पढ़ें
- PM Modi in Bengal: 'गरीब विरोधी है TMC, हर चोट का जवाब वोट से दें', संदेशखाली की महिलाओं को PM का संदेश
- PM Modi Bengal Visit: आज बंगाल में नरेंद्र मोदी, संदेशखाली कांड के माहौल के बीच क्या होगा प्रधानमंत्री का संदेश?
- Sheikh Shahjahan Arrested: संदेशखाली के शेख का बेहयाई वाला 17 सेकेंड का अकड़ू Video