'कांग्रेस को नया मणिशंकर अय्यर मिल गया...', PM मोदी की चाय बेचने वाली AI जनरेटेड वीडियो शेयर करने पर बीजेपी का तंज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. इस AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

Anuj

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. इस AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा तीखी निंदा किए जाने के बाद सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस लीडर डॉ. रागिनी नायक पर निशाना साधा है. 

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने साधा निशाना

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के बाहर मीडियो को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि वे फिर से ऐसा कर रहे हैं. 2014 के चुनावों से पहले मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के कद को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने यहां तक ​​कहा था कि वह एक टेंट मुहैया कराएंगे, जहां मोदी आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाय बेच सकेंगे.

'नया मणिशंकर अय्यर मिल गया'

पात्रा ने आगे कहा कि आज कांग्रेस को एक नया मणिशंकर अय्यर मिल गया है. हम सभी जानते हैं कि जब भी कोई नया मणिशंकर अय्यर उसी चायवाले पर तंज कसता है, तो कांग्रेस का क्या होता है. भाजपा सांसद ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने देश को लूटा, वे एक चाय बेचने वाले के प्रधानमंत्री बनने से नाखुश हैं और वे घबरा गए हैं.

पीएम मोदी को चायवाला दिखाया गया

कांग्रेस लीडर रागिनी नायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  'X' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में पीएम मोदी को चायवाला दिखाया गया है. उनके हाथ में चाय की केतली भी दिख रही है. रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अब ई कौन किया बे. अब इस वीडियो पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. 

बीजेपी ने किया पलटवार

पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि रेणुका चौधरी द्वारा संसद और शिवसेना का अपमान करने के बाद, अब रागिनी नायक ने पीएम मोदी की चायवाला पृष्ठभूमि पर हमला किया और उनका मजाक उड़ाया. नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले एक कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो एक गरीब पृष्ठभूमि से आया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि लोग प्रधानमंत्री को गाली देने वालों को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी उनके चायवाला होने का मजाक उड़ाया था. उन्होंने उन्हें 150 बार गालियां दी. उन्होंने बिहार में उनकी मां को गालियां दी. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पहले पोस्ट किया था AI जनरेटेड वीडियो

आपको बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस ने पीएम मोदी की AI वीडियो पोस्ट की थी. 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने 'X' पर पीएम मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- साहब के सपनों में आईं मां. देखिए रोचक संवाद.