menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: सपा ने 16 उम्मीवारों के नाम का किया एलान, जानें डिंपल यादव कहां से लड़ेंगी चुनाव  

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
sp list

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव 2024
  • सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. डिम्पल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा कर दी गई है.

सपा उम्मीदवारों की लिस्ट 

 

 

अखिलेश यादव का नाम नहीं 

संभल लोकसभा सीट से शफीकुर्रहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि फिरोजाबाद संसदीय सीट से अक्षय यादव, मैनपुरी सीट से डिंपल यादव तो बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनावी ताल ठोंकेंगे. इस तरह से पहली लिस्ट में प्रदेश की सियासत में बेहद अहम माने जाने वाले यादव परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं. सपा की पहली लिस्ट में अखिलेश यादव का नाम शामिल नहीं है.

गोरखपुर से मैदान में काजल निषाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से काजल निषाद को चुनावी रण में उतारा गया है, जबकि पड़ोसी सीट बस्ती से राम प्रसाद चौधरी साइकिल की सवारी करेंगे. अंबेडकरनगर संसदीय सीट से लाल जी वर्मा को टिकट दिया गया है. फैजाबाद सीट से सपा की ओर से अवधेश प्रसाद चुनौती पेश करेंगे. बांदा लोकसभा सीट से शिवशंकर सिंह पटेल को मौका दिया गया है.

लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा लड़ेंगे चुनाव 

राजधानी लखनऊ से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को उतारा चुनावी मैदान में है. उन्नाव सीट से अनु टंडन विरोधियों के सामने सपा की चुनौती पेश करेंगी. खीरी सीट से उत्कर्ष वर्मा, एटा से देवेश शाक्य, धौरहरा सीट से आनंद भदौरिया और अकबरपुर सीट से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है.