Jharkhand Politicsl Crises Kalpana Soren Profile: झारखंड में ED जांच की आंच सत्ता के गलियारे तक पहुंच गई है. हालात कुछ ऐसे नजर आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के रडार से बचते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को ED की टीम उनकी तलाश करती रही लेकिन सोरेन का कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच सोरेन नें रांची में अपनी पार्टी के विधायकों और सरकार में मौजदूा मंत्रियों के साथ बैठक की है. खास बात ये पही कि बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपनी जगह पत्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बना सकते हैं. तो चलिए ऐसे में जान लेते हैं कि कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) हैं कौन.
दरअसल, कल्पना सोरेन मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म वर्ष 1976 में रांची में हुआ था. कल्पना के परिजन ओडिशा में ही रहते हैं. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज 7 फरवरी 2006 को हुई थी.
हेमंत सोरेन का पैतृक गांव झारखंड का नेमरा है तो कल्पना सोरेन ओडिशा के क्योंझर जिले की बारीपदा की निवासी हैं. झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी परंपरागत जनजातीय तरीके से हुई थी. शादी के समय शिबू सोरेन केंद्र में कोयला मंत्री थे.
कल्पना सोरेन प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी तो जरूर हैं, लेकिन उनका लगाव और कार्यक्षेत्र अलग है. वो एक प्ले स्कूल का संचालन करती हैं और एक बिजनेस वुमन के रूप में जानी जाती हैं. हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन के दो बेटे निखिल और अंश हैं. सोरेन परिवार के भीतर कल्पना की अहम भूमिका है.
माना जाता है कि राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार के बीच रहने के बावजूद कल्पना खुद को सियासत से दूर ही रखती हैं. कल्पना पारिवारिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. हालांकि, सामाजिक कार्यक्रमों में मौजूदगी की वजह से कल्पना काफी लोकप्रिय भी हैं. कल्पना सोरेन महिला विकास से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं.
हेमंत सोरेन की तरफ से चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे पर गौर करें, तो उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी है. Myneta.com पर 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे की शेयर जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के पास विभिन्न बैंकों में उनके बैंक अकाउंट्स में 2,55,240 रुपये जमा हैं. HS Fuel में उन्होंने 2 लाख रुपये का निवेश किया है. पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6,79,873 रुपये हैं, तो वहीं LIC और ICICI की 24 लाख रुपये की पॉलिसीज हैं. उनके नाम पर एक मारुति सियाज कार भी है, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये बताई गई है.
ओडिशा के एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं कल्पना सोरेन के बैंक अकाउंट और अन्य इन्वेस्टमेंट के अलावा अगर ज्वैलरी की बात करें, तो उनके पास 24,85,000 रुपये कीमत की 655 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है, तो वहीं करीब 9 लाख रुपये से ज्यादा की 20 किलो चांदी है. अगर अचल संपत्ति के बारे में बात करें, तो उनके नाम पर 3 कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं, जिनकी कुल कीमत हलफनामे में 4,87,00,000 रुपये बताई गई है.
कल्पना सोरेन सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं लेती हैं लेकिन परिवार में राजनीतिक माहौल होने की वजह से उनकी दिलचस्पी राजनीति से जुड़ी घटनाओं में रहती है. राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कल्पना सोरेन ने हाल में ही कहा था कि वो फिलहाल अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही हैं और इसी में खुश हैं.