नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में जाना माना नाम राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच के संबंधों में खटास पड़ चुकी है. इस पूरे मामले में राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मैट्रिमोनियल केस भी फाइल कर रखा है. इस मामले में बीते दिनों राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की ने उन पर कई आरोप लगाए थे.
दरअसल भानवी सिंह का कहना है कि कोलकाता के एक महिला पत्रकार के साथ राजा भैया के अवैध संबंध थे जिसको लेकर आए दिन उनके पति उनसे मारपीट किया करते थे. इसी बीच भानवी सिंह ने राजा भैया पर अब एक और गंभीर आरोप लगाया है. भानवी सिंह ने कहा कि राजा भैया का उनकी बहन साध्वी सिंह से भी अवैध संबंध थे. जिसके चलते वह प्रेग्नेंट भी हो चुकी थीं और फिर उसका अबॉर्शन करवाया गया था.
साध्वी सिंह ने आरोप को बताया बेबुनियाद
इन सभी आरोपों पर अब साध्वी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक चैनल से बातचीत के क्रम में उन्होंने अपनी बहन द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है. जिसको लेकर मेरी बहन भानवी आए दिन विवाद करती थी.
'मेरे पति से भानवी के थे संबंध...'
साध्वी सिंह ने अपनी बहन भानवी सिंह को लेकर आगे कहा कि मेरी बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसको लेकर इलाज भी चल रहा था. साध्वी सिंह ने कहा कि मेरी बहन भानवी का मेरे पति आनंद सिंह से अवैध संबंध है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी बहन अक्सर मेरे पति से मिलने के लिए भरावन हाउस आती थी और घरवालों की ओर से मना करने पर पारिवारिक विवाद हुआ.