Rahul Gandhi Wedding: सोशल मीडिया पर अचानक से राहुल गांधी की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं. मजे की बात ये हैं कि राहुल के नाम के साथ एक बेहद खूबसूरत महिला का नाम जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि राहुल इसी महिला से शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं. इस महीला का नाम है प्रणीति शिंदे.
प्रणीति शिंदे, महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की सांसद हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. प्रणीति शिंदे के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं. बता दें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल और प्रणीति एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे थे.
ऑक्टोबरच्या अखेरीस राहुल गांधी एका दलित मुलीशी लग्न करणार असल्याच्या अनेक बातम्या सोशल मीडियावर फिरत आहेत.
— Shruti... O+ (@beingshrutip) September 8, 2024
ती मुलगी म्हणजे देशाचे माजी गृहमंत्री आणि महाराष्ट्राचे माजी मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे यांची मुलगी खासदार प्रणिती शिंदे.
सत्य काय आहे माहीत नाही पण असे झाले तर भारतीय… pic.twitter.com/7KmytXvbGP
हाल ही में कश्मीर के कुछ छात्रों से एक वीडियो संवाद के दौरान राहुल गांधी ने स्वीकार किया था उन पर शादी को लेकर दबाव डाला जाता है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अभी तक इससे बचने में कामयाब रहे हैं और आगे भी ऐसा करने रहेंगे.
Lalu Prasad Yadav Ji: Rahul Gandhi Ji should marry and we will attend.
— Shantanu (@shaandelhite) June 23, 2023
Rahul Gandhi Ji: Now you have said, then it will be done …😂 pic.twitter.com/dNh2cTEZpY
इसके अलावा राहुल ने शादी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा था, 'अभी तक मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो...' जब भीड़ ने उनसे कहा कि जब वे शादी करें तो उन्हें शादी का न्योता दें, इस पर राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा, 'मैं जरूर दूंगा.'
A rumour is spreading very fast on social media, especially YouTube, that
— 💥 (@_iamronnie_) September 9, 2024
Rahul Gandhi and Praniti Shinde are going to get married.
Earlier, small people used to spread this rumour to get views on their YouTube channel, but now some serious journalists have also
(1/3) pic.twitter.com/d8BNBftyGt
13 जनवरी को राय बरेली में अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी से जब पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा था कि 'जल्दी'.