मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने की प्रतिबद्धता जताई.मोहन भागवत ने कहा कि PoK भारत का एक कमरा है जिस पर अजनबियों ने कब्जा कर लिया है, इसे वापस लेना ही होगा.
भागवत के इतना कहते ही पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा, 'कई सिंधी भाई यहां बैठे हुए हैं. मैं बहुत खुश हूं कि वो पाकिस्तान नहीं गए. वे अविभाजित भारत के साथ रहना चाहते थे. परिस्थितियों ने हमें उस घर से यहां भेज दिया है क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं है.'
मुझे उसे वापस लेना होगा
भागवत ने कहा कि पूरा भारत एक घर है लेकिन किसी ने हमारे घर का एक कमरा हटा दिया है जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे रहते हैं. उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है. कल मुझे उसे वापस लेना होगा.
#WATCH | Satna, MP | RSS Chief Mohan Bhagwat says, "Many Sindhi brothers are sitting here. I am very happy. They did not go to Pakistan; they went to undivided India....Circumstances have sent us here from that home because that home and this home are not different. The whole of… pic.twitter.com/CdNaLdzwQc
— ANI (@ANI) October 5, 2025
PoK में भारी विरोध प्रदर्शन
मोहन भागवत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पीओके में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछली तीन दिनों में पाकिस्तानी सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में पीओके में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
सच्ची आजादी पाने के लिए आध्यातिक ज्ञान को लागू करना होगा
मोहन भागवत ने आगे कहा कि अगर भारत को सच्ची आजादी हासिल करनी है तो भारत को अपने आध्यात्मिक ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को शांति और समृद्धि का पाठ पढ़ा सकता है.
VIDEO | Satna, Madhya Pradesh: RSS chief Mohan Bhagwat says, "In order to attain true independence, one should implement India's spiritual knowledge in daily life, India can teach the world about peace and prosperity."
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/mViJztZfUk