menu-icon
India Daily

बारिश ने बिगाड़ी दिल्ली की 'सूरत', संसद से सड़क तक खतरे में राजधानी! देखिए वीडियो

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से सड़कें दरिया बन गई. कुछ ही घंटों की बारिश में संसद से लेकर सड़क तक डूब गई. जलमग्न सड़कों पर गाड़ियां कहीं रेंगती तो कई तैरती नजर आईं.  दिल्ली के ITO कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया. चांदनी चौक इलाके में लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी. दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी, हिमाचल, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर लबालब पानी भरा हुआ है. तो कई जगहों से मकान ढहने की खबर सामने आई है. वहीं दिल्ली  इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की इमारत में पानी घुस गया है जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत किया जा रहा है. दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है. 


Icon News Hub