menu-icon
India Daily

ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में दंतैल हाथी का तांडव, मूकबधिर युवक को सूंड में लपेटकर फेंका, लोग बनाते रहे वीडियो

हाथी के तांडव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग खौफ के बावजूद वीडियो बनाते रहे, जबकि हाथी सड़क पर उत्पात मचा रहा था. आधे घंटे तक यह दंतैल हाथी बैराज कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा और लोगों को खतरे में डालता रहा. यह घटना क्षेत्र के लिए एक बड़ा संकट बन गई, और लोगों में भारी दहशत फैल गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rishikesh Barrage Colony elephant throws deaf and mute youth wrapped in trunk video goes viral

ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में रविवार को एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई. इस हाथी ने एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया, हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए डर का कारण बनी, बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हाथी का तांडव: मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर फेंका
रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे बैराज कॉलोनी में अचानक एक दांत वाले हाथी (टस्कर) ने प्रवेश किया. हाथी मदमस्त था और बिना किसी चेतावनी के कॉलोनी की गलियों में घूमने लगा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान, हाथी ने सड़क पर चल रहे एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाया और उसे सड़क पर फेंक दिया. हाथी का यह हमला बेहद भयावह था, लेकिन गनीमत यह रही कि युवक का पैर हाथी के पैरों के नीचे नहीं आया, जिससे उसकी जान बच गई.

हाथी का वीडियो हुआ वायरल, लोग रहे मूकदर्शक
हाथी के तांडव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग खौफ के बावजूद वीडियो बनाते रहे, जबकि हाथी सड़क पर उत्पात मचा रहा था. आधे घंटे तक यह दंतैल हाथी बैराज कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा और लोगों को खतरे में डालता रहा. यह घटना क्षेत्र के लिए एक बड़ा संकट बन गई, और लोगों में भारी दहशत फैल गई.

वन विभाग को घटना की जानकारी नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार, बैराज कॉलोनी में सुबह और शाम के समय हाथी अक्सर घुस आते हैं. यह हाथी मुख्य रूप से बैराज पुल से होते हुए कॉलोनी में प्रवेश कर रहे हैं. इस घटना के बारे में ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी जीएस धामंदा ने बताया कि बैराज कॉलोनी में तीन-चार हाथियों का दल राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से बैराज पुल पार करके आ रहा है. वे लगातार वन विभाग की टीम की ओर से गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की जानमाल की हानि न हो. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर फेंकने की जानकारी नहीं है.

लोग राहत की सांस ले रहे हैं
हाथी के उत्पात के बाद, इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली जब हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर निकल गया. हालांकि, यह घटना यह बताती है कि ग्रामीण इलाकों में मानव-हाथी संघर्ष अभी भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. वन विभाग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में हुई इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि वन्य जीवों के साथ मानवों का संघर्ष किस हद तक बढ़ सकता है, और क्या इस पर कड़ी निगरानी और प्रबंधन की जरूरत है.